
लापरवाह आठ थाना प्रभारियो को कंट्रोल रूम बुलाया
इंदौर। पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी अपराधों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कल इन्दौर पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और आपरेशन प्रहार के तहत पूरे शहर में काम्बिंग गश्त की। 1200 से अधिक आपारधिक गुंडे बदमाशो को पकड़ा गया।
लगातार होर ही हत्याओं, चाकूबाजी, लूट की घटनाओं के बीच पुलिस ने हर थाना क्षेत्र में आपरेशन प्रहार के तहत धरपकड़ अभियान चलाया। पुलिस की टोलियां पूरे क्षेत्र में घूमी। इस दौरान जिस भी गुंडे, बदमाश का घर आया, उसके घर जाकर पड़ताल की। पूरे आपरेशन की कमान पुलिस अफसर रजत सकलेचा के पास थी। उधर 1 से 10 मार्च तक रात्रि गश्त और समय से पहले घर जाने वाले करीब 8 थाना प्रभारियों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें कंट्रोल रूम बुलाया गया, अब इनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved