
आत्महत्या करने से चंद घटों पहले पुलिस ने की थी पूछताछ
इंदौर। जूनी इंदौर एसडीएम (Juni Indore SDM) के रीडर बहादुरसिंह केलवा (Bahadur Singh Kelwa) निवासी ट्रेजर टाउनशिप (Treasure Township) की आत्महत्या में जो सुसाइड नोट और डायरी मिली है, उसमें आत्महत्या का कारण समझ से परे है। केलवा ने सुसाइड नोट में कोरोना संक्रमण (Corona Transition) को आत्महत्या का कारण बताया था, लेकिन उन्हें संक्रमण तो पिछले साल हुआ था, अभी तो सिर्फ सर्दी-खांसी होने पर एसडीएम ने कहा था कि कुछ दिन घर पर आराम कर लो।
अब पुलिस की जांच का बिंदु लापता किराना वाली पर जाकर टिक गया है। दरअसल 16 दिन पहले ही केलवा के घर से एक किलोमीटर दूर रहने वाली किराना दुकान संचालक लापता हो गई थी। उसकी आखिरी बार केलवा ( Kelwa) से मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था। यह खुलासा मोबाइल की कॉल डिटेल में हुआ था। इसी के बाद केलवा को पुलिस ने पूछताछ के लिए राजेंद्र नगर थाने बुलाया था। हालांकि एसडीएम का रीडर होने के चलते उससे साधारण पूछताछ ही की गई। केलवा से जुड़े 15 लोगों से भी पुलिस पुछताछ कर चुकी है। सूत्र बता रहे हैं कि जिस समय केलवा ( Kelwa) ने आत्महत्या की उससे कुछ ही घंटों पहले वह राजेंद्र नगर थाने में बयान देने भी गया था। हालांकि केलवा ( Kelwa) ने सुसाइड (Suicide) नोट में इस बात का जिक्र नहीं किया है। पुलिस किराने वाली की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उसके मिलने के बाद स्थिति और भी साफ होगी। उधर सुसाइड नोट और डायरी पुलिस ने जब्त कर आला अधिकारियों तक पहुंचाई है। इस डायरी में वह प्रतिदिन की रिपोर्ट लिखता था। किससे मिलना है, किससे रुपए लेना है, बच्चों की किस-किससे दोस्ती है, उसके स्वयं के किस-किससे संबंध हैं ऐसी तमाम जानकारियां उसमें लिखी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved