img-fluid

इंदौर: भीड़ भाड़ वाली जगह मोबाईल छीनने वाले एक आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार

January 12, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) में झपटमारी की वारदातों पर लगाम कसते हुए खजराना थाना (Khajrana Police Station) पुलिस ने एक शातिर आरोपी (Vicious Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाकर लोगों से मोबाइल (Mobile) झपटने की घटनाओं को अंजाम देता था।

दरअसल इंदौर के खजराना थाना पुलिस ने मोबाइल झपटमारी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अयाज खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपने शौक पूरे करने और जल्दी पैसे कमाने की नीयत से इस तरह की वारदातें करता था। यह मामला एमआर-10 रोड पर रेडिशन चौराहे के पास का है, जहां फरियादी नितीन सड़क पार कर रहा था।


  • इसी दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी ने उसके हाथ में रखा मोबाइल फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गया।घटना के बाद पुलिस ने इलाके की दुकानों और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया, जिनमें आरोपी का नाम अयाज खान बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से झपटमारी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल फोन विधिवत रूप से जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने शहर में और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

    Share:

  • इंदौर में प्रदूषित पानी का कहर: मौत का आंकड़ा पहुंचा 23, शेल्बी अस्पताल में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

    Mon Jan 12 , 2026
    इंदौर। इंदौर (Indore) के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में ज़हरीले और प्रदूषित पानी (Contaminated Water) की आपूर्ति ने अब एक और जान ले ली है। पिछले कई दिनों से चल रहे इस गंभीर संकट के बीच आज 23वीं मौत दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय एक बुजुर्ग (Elderly Man) जो पिछले कुछ दिनों से गंभीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved