
● आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, की गई ड्राइवर व कंडक्टर की ब्रीथ एनलाइजर से चैकिंग।
● बसों में कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर भी रखी कड़ी नजर।
इंदौर. सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) व आम नागरिकों (ordinary citizens) के सुरक्षित व सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अन्तर्राज्यीय बसों (interstate buses) की आकस्मिक चैकिंग कर ड्राइवर व कंडक्टर की ब्रीथ एनलाइजर से चैकिंग सहित बसों में कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कल दिनांक 12.11.25 को शाम से देर रात्रि तक शहर के चारों ज़ोन के डीसीपी के मार्गदर्शन में एसीपी की टीमों द्वारा इंदौर शहर से अन्य जिलों/राज्यों में आने-जाने वाली अन्तर्राज्यीय बसों की आकस्मिक चैकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड, मूसाखेड़ी, रेडिसन चौराहा, आज़ाद नगर आदि स्थानों पर विभिन्न ट्रेवल्स की अन्तर्राज्यीय बसों के सभी ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर का ब्रीथ एनालाइजर से परिक्षण किया गया, सभी बसों में संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति के संबंध में भी चेकिंग की गई।
साथ ही सभी यात्रियों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पुलिस को सूचना दे और सुरक्षित यात्रा के बारे में आवश्यक जानकारी व समझाईश देते हुए सभी यात्रियों से संवाद किया गया |
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved