
इंदौर। इंदौर (Indore) में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) श्याम पांडे (Shyam Pandey) उर्फ इंदौरी गोविंदा का एक वीडियो (Video) पुलिस की वर्दी (Police Uniform) में वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाया है। वीडियो में युवक को पुलिस की वर्दी पहने देखा जा सकता है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। इस पर संज्ञान लेते हुए, एडिशनल डीसीपी (Additional DCP) ने जांच की बात कही है।
दरअसल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और मीडिया के माध्यम से यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। अगर वीडियो में किसी भी नियम का उल्लंघन पाया जाता है, तो उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति पुलिस के मोनो का उपयोग करता है या वर्दी पहनता है, तो उसके उद्देश्य, उसकी अनुमति और अन्य सभी तथ्यों की जांच की जाती है। वही पुलिस की कार्रवाई की ख़बर सामने आने के बाद, श्याम पांडे उर्फ इंदौरी गोविंदा ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि वह एक कलाकार हैं और यह वीडियो की शूटिंग के दौरान बनाया था।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved