img-fluid

INDORE : नामचीन गुंडों की सम्पत्तियां फिर होंगी चिह्नित, चलेंगे बुलडोजर

March 25, 2022

पूर्व में निगम को सौंपी सूची की भी याद आई पुलिस को…14 करोड़ का नुकसान पिगडम्बर हत्याकांड में लिप्त आरोपियों का ही
इंदौर।
बुलडोजर मामा बने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने गुंडों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने और उनकी सम्पत्तियों (properties)  को जमींदोज करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं, जिसका सबसे पहले इंदौर में ही श्रीगणेश हुआ और पिगडंबर हत्याकांड के 9 आरोपियों के खिलाफ जहां प्रकरण दर्ज हुए, वहीं उनके निर्माणों पर बुलडोजर भी चलवा दिए। लगभग 35 हजार स्क्वेयर फीट के अवैध निर्माणों (illegal constructions) को ढहाते हुए लगभग 14 करोड़ रुपए का नुकसान इन असामाजिक तत्वों (anti-social elements) का कर डाला। वहीं अब नए सिरे से गुंडा सूची में शामिल लोगों की सम्पत्तियों की खोज की जा रही है, ताकि निगम (corporation) और प्रशासन (administration) की सहायता से इन पर भी बुलडोजर चलाए जा सकें।


इंदौर से ही सबसे पहले गुंडों के खिलाफ यह अभियान शुरू हुआ था और अग्निबाण ने ही इसकी पहल की थी, जिसके चलते पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने इंदौर में चिह्नित किए गए गुंडों के मकानों को तुड़वाया था। उसके बाद शराब ठेकेदारों (liquor contractors)  के बीच हुए गोलीकांड, मुख्त्यार शेख सहित अन्य नामचीनों के खिलाफ भी पुलिस ने निगम को सूची सौंपी थी। अब उसकी फिर याद आई और निगम से उस सूची के आधार पर भी गुंडों के निर्माणों पर बुलडोजर चलवाए जाएंगे। कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि जुए-सट्टे, अवैध शराब की बिक्री और अन्य आपराधिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्तियों और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा, ताकि इनकी आय के स्रोत नष्ट हो सकें। पिगडंबर के समीप गुजरखेड़ा में डॉन खानदान के अधिकांश लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और अवैध धंधों से ही धन कमाया, जिसके चलते उनकी आधा दर्जन से अधिक प्रॉपर्टियों को कल ही जमींदोज किया गया और अब निरंतर इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों और कानून हाथ में लेने वालों को कतई बख्शा नहीं जाए, जिसके चलते गुजरखेड़ा में हुए हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Commissioner Harinarayanchari Mishra), कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर महेश कपूरिया (Additional Police Commissioner Mahesh Kapooria ) ने अवैध निर्माणों को जमींदोज करवाने की कार्रवाई शुरू की। कल सुबह ही एडीएम पवन जैन बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासनिक अमले के साथ गुजरखेड़ा पहुंच गए थे। जैन के मुताबिक इस हत्याकांड में सुजीत ठाकुर की हत्या हो गई। इस मामले में लिप्त आरोपियों को चिह्नित किया गया, जिनमें लोकेश वर्मा उर्फ राजा, मल्केश वर्मा, मन्नू कन्हैयालाल, रोहित पिता बनवारी, भूरा पिता सुंदर, दर्शन पिता प्रकाश तथा राकेश जैन शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने कुल 9 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है।

Share:

  • एयर इंडिया और विस्तारा ने सप्ताह में तीन दिन बंद की अपनी उड़ानें

    Fri Mar 25 , 2022
    एयर इंडिया सुबह की मुंंबई-इंदौर-दिल्ली और विस्तारा शाम की दिल्ली-इंदौर-दिल्ली उड़ान सप्ताह में सिर्फ 4 दिन ही चलाएंगी एयर इंडिया ने आज भी निरस्त की सुबह की उड़ान इंदौर। एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस अपनी उड़ानों को सप्ताह में 3 दिन बंद करने जा रही हैं। एयर इंडिया सुबह की मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved