img-fluid

इंदौर : प्रॉपर्टी ब्रोकर मनोज नागर पर फिल्मी अंदाज में फायरिंग, बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती

September 24, 2025

इंदौर। शहर (Indore City) में बुधवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब प्रॉपर्टी ब्रोकर मनोज नागर (Property Broker Manoj Nagar) पर बाइक सवार बदमाशों (Bicycle-Riding Miscreants) ने फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग (Firing) कर दी। यह घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र (Lasudia Police Station Area) के सन सिटी (Sun City) के पास हुई। गंभीर रूप से घायल नागर को बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, मनोज नागर साईं कृपा कॉलोनी स्थित ऑफिस बंद कर अपनी फॉर्च्यूनर कार से जा रहे थे। तभी सन सिटी के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे। सभी ने हेलमेट पहन रखे थे। अचानक बदमाशों ने कार रोककर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मनोज नागर को दो गोलियां लगीं। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।


घटना की सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र का घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि शूटरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रॉपर्टी ब्रोकर पर हुई इस फिल्मी अंदाज़ की फायरिंग ने शहर के रियल एस्टेट जगत और कारोबारी समुदाय में दहशत फैला दी है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी की संभावना भी शामिल है।

Share:

  • लेह में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी तो सोनम वांगचुक ने अनशन खत्म करने का किया ऐलान, 4 की मौत और 50 गंभीर रूप से घायल

    Wed Sep 24 , 2025
    लेह: लद्दाख (Ladakh) को राज्य (State) का दर्जा देने की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल (Hunger Strike) को लीड कर रहे जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षक सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने बुधवार को अपनी 15 दिन की भूख हड़ताल खत्म कर दी. उनका यह फैसला उस समय आया जब लेह में हिंसक प्रदर्शन और तोड़-फोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved