img-fluid

INDORE : पत्रकारिता की आड़ में रेप पीडि़ता को ठगा

March 08, 2022

आठ महीने पहले बेचते थे साडिय़ां… दो पर दर्ज हुई एफआईआर
इंदौर।  पत्रकारिता (Journalism) और पुलिस (Police) का रौब दिखाकर एक रेप पीडि़ता (Rape Victim) की मदद के बहाने उससे रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।


परदेशीपुरा पुलिस (Pardeshipura Police) ने बताया कि 40 साल की एक पीडि़ता की शिकायत पर आशीष चौहान निवासी विद्या पैलेस एयरपोर्ट रोड (Vidya Palace Airport Road) और राकेश परमार निवासी गणेश नगर (Ganesh Nagar) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता ने दो साल पहले एमआईजी थाने में एक शख्स के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद उसे आशीष मिला, जिसने पीडि़ता को झांसे में लेते हुए कहा कि उसका न्यूज चैनल (News Channel) है। वहीं उसकी पत्नी भी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में पदस्थ है। हम मिलकर केस में मदद करेंगे और मुआवजे के रूप में 50 लाख दिलवाएंगे। आशीष ने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर पीडि़ता से सवा तीन लाख रुपए ले लिए। बाद में केस में कोई मदद नहीं की। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस (Police) ने दोनों पर अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस ने बताया कि इनका नंदानगर (Nandanagar) गली नंबर 11 में दफ्तर है। ये कुछ समय पहले से साप्ताहिक अखबार चला रहे हैं। इससे पहले साड़ी बेचने का काम करते थे।

Share:

  • तीन दिन में चार हजार कॉपियां जांचीं लेकिन ऑनलाइन नंबर नहीं चढ़ पाए

    Tue Mar 8 , 2022
    इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) की परीक्षाएं (Exams) अंतिम दौर में है और अब मूल्यांकन (Evaluation) कार्य भी शुरू हो चुका है। तीन दिन में लगभग 4 हजार कॉपियां ही जांची जा सकी है, लेकिन मंडल की साइट नहीं चलने के कारण कॉपियों में दिए नंबर ऑनलाइन नहीं चढ़ाए जा सके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved