img-fluid

इंदौर में हवा में नहीं खुल सकेगा रेस्टोरेंट, लाइसेंस देने से इनकार

October 31, 2025

इंदौर। शहर (Indore) में बायपास (Bypass) पर अब हवा (air) में रेस्टोरेंट (Restaurants) खोलने की तैयारी की गई है। इसके लिए इंदौर नगर निगम से लाइसेंस (license) मांगा गया था। निगम द्वारा लाइसेंस के इस आवेदन को निरस्त (denied) कर दिया गया है।



अब तक इंदौर में पुराने हवाई जहाज में रेस्टोरेंट, रेल की बोगी में रेस्टोरेंट खुल चुके हैं। अब इसी कड़ी में शहर में हवा में एक रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जा रही है। यह रेस्टोरेंट बायपास पर जमीन से 150 मीटर ऊपर खोला जाना है। इसके लिए पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर रील वायरल हो रही है। इस रील में बताया जा रहा है कि जमीन से इतनी ऊंचाई पर रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन करने का आनंद ही अलग है। इस रील में इतनी ऊंचाई पर बैठने के लिए किए गए सुरक्षा के प्रबंध की भी जानकारी दी जा रही है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों को इस रील के माध्यम से यह रेस्टोरेंट खोले जाने के बारे में जानकारी मिल गई थी। अब कल इंदौर नगर निगम में इस रेस्टोरेंट के लिए लाइसेंस जारी करने का आवेदन प्रस्तुत हुआ। आवेदन प्रस्तुत करने वालों के द्वारा अपने आवेदन में यह स्पष्ट कहा गया कि यह रेस्टोरेंट हवा में चलेगा। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा गुण-दोष के आधार पर इस आवेदन पर विचार किया गया और इसे खारिज कर दिया गया। आवेदन करने के लिए आए लोगों को निगम के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि पानी के अंदर और हवा में होने वाली गतिविधि के लिए जिला प्रशासन की अनुमति भी आवश्यक होती है। आप पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेकर आइए, उसके बाद में हमसे लाइसेंस की अपेक्षा कीजिए।

Share:

  • 2 दिन में इन्दौर में 6 डिग्री से ज्यादा गिरा दिन का पारा, सामान्य से 9 डिग्री कम

    Fri Oct 31 , 2025
      आज सुबह कुछ देर के लिए हुई तेज बारिश, अब भी कोहरे की चपेट में शहर दिन और रात के तापमान में रह गया सिर्फ 3 डिग्री का फर्क इन्दौर। शहर (Indore) में परसों की तरह कल भी पूरे समय कोहरा (Fog) छाया रहा। शाम से रात तक हल्की फुहारों (light showers) का दौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved