
दमोह। इन्दौर से रीवा जा रही यात्री बस दमोह जिले के हिंडोरिया थाना इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कम से कम 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बताया गया है कि बस काफी तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सडक़ से नीचे उतरकर हिचकोले खाते हुए नाले में चली गई। गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ को मामूली चोट लगी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved