img-fluid

INDORE : 200 सडक़ों का होगा साइंटिफिक ट्रैफिक सर्वे

August 05, 2021

इंदौर। अभी तक लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) बंगाली चौराहा ओवरब्रिज (Bengali Chauraha Overbridge) की संशोधित डिजाइन (Design) फाइनल नहीं कर पाया है, जिसके कारण ब्रिज ( Bridge) का काम ठप पड़ा है, दूसरी तरफ 200 सडक़ों के साइंटिफिक ट्रैफिक (Scientific Traffic) सर्वेे का दावा किया जा रहा है, जिसमें इंदौर से जुड़ी सडक़ें शामिल हैं। 82 सडक़ों का काम पूरा भी हो गया है और 10 साल से अधिक टोल संचालित बीओटी सडक़ों की समीक्षा भी की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री ने इंदौर मेट्रो (Indore Metro) की बाधाओं को दूर करने और काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।


भोपाल की तुलना में इंदौर मेट्रो (Indore Metro)  का काम शुरू से ही पिछड़ा हुआ रहा और फिर कोरोना के कारण भी काम प्रभावित हुआ। मगर पिछले दिनों हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब कलेक्टर हर 15 दिन में समीक्षा बैठक लेंगे और आने वाली बाधओं को दूर भी करवाएंगे। इसका परिणाम यह निकला कि जहां प्राधिकरण अभियंता अनिल जोशी को इंदौर मेट्रो (Indore Metro)  के उप महाप्रबंधक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई और उन्होंने काम शुरू कर दिया। 15 अगस्त बाद मैदानी हलचल भी बढ़ जाएगी। वहीं अभी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने विभागों की जो समीक्षा की उसमें अदोसंरचना से जुड़े प्रोजेक्टों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। मेट्रो के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग को भी कहा गया कि उसके द्वारा सडक़ों, पुलों निर्माण के साथ-साथ टोल सडक़ों की भी समीक्षा की जाए।

Share:

  • Tokyo Olympics : पिता ने हॉकी दिलाने से किया इनकार तो पड़ोसी ने खरीदी, मेडल जीतने पर मां ने कह डाली ये बात

    Thu Aug 5 , 2021
    नई दिल्ली: हॉकी प्रेमी दशकों से जिस पल का इंतजार कर रहे थे आखिरकार आज वो नसीब हो गया. 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम के पदकों का सूखा आज खत्म हुआ है. ओलंपिक 2020 में जर्मनी को 5-4 से हराकर भारतीय टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया. भारत ने आखिरी बार 1980 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved