
एचआईवी मेडिकल जांच के दौरान
इंदौर। जिला स्वास्थ्य विभाग की एड्स कंट्रोल यूनिट के अनुसार अलग-अलग अपराधों के चलते पुलिस (Police) द्वारा इंदौर-महू (Mhow) में गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच के दौरान 7 आरोपियों की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। मतलब 7 आरोपी एड्स (AIDS) पीडि़त निकले।
जिला स्वास्थ्य विभाग के एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र जैन के अनुसार 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक इंदौर, महू, सांवेर, देपालपुर में न्यायिक हिरासत के दौरान 5 हजार 729 आरोपियों की न्यायिक हिरासत के दौरान मेडिकल जांच की गई तो इंदौर- महू में 7 सात आरोपी एड्स के मरीज पाए गए। एड्स नियंत्रण विभाग के रिकार्ड के अनुसार 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक इंदौर में 4 हजार 797 गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक हिरासत के चलते एचआईवी जांच के दौरान 5 मरीज एड्स पीडि़त पाए गए। इसी तरह महू में 456 आरोपियों की जांच की गई तो 2 एड्स पीडि़त यहां भी मिले। डॉक्टर जैन ने बताया कि यदि जांच के दौरान एड्स का जल्दी पता चल जाता है और मरीज नियमित दवाइयां लेता है तो वह आजीवन खतरे से बाहर रहता है और अन्य लोगों की तरह सामान्य जीवन जीता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved