
इंदौर। इंदौर के गांधी हाल परिसर (Gandhi Hall Complex) में बुधवार को एक स्ट्रीट डॉग (street dog) नवजात बच्चे (newborn baby) के शव को नोचते को मिला। डॉग के मुंह में नवजात बच्चे का शव (newborn baby body) देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि नवजात मृत शिशु सिर्फ 5 का है। 24 फरवरी को उसे आगर मालवा से डॉक्टर ने इंदौर रेफर (Indore Refer) किया था। एमटीएच अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। 28 फरवरी को उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस को ये जानकारी भी मिली है कि नवजात की मृत्यु के बाद परिजन ने शव दफनाने के लिए आया को दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved