img-fluid

इन्दौर : पिकनिक मनाने गया छात्र लोधिया कुंड में डूबा

November 23, 2025

इन्दौर। पिकनिक स्थल (picnic spot) फिर हादसा हो गया, रीवा (Reva) से पढ़ाई करने इंदौर (Indore) आया एक युवक कल दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था, पानी में नहाने के दौरान वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।



  • सिमरोल पुलिस ने बताया कि 22 साल के श्रेयांश पिता आनंदीलाल गुप्ता निवासी रीवा की मौत हुई है। वह इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर किराए से कमरा लेकर होलकर साइंस कॉलेज में पढाई करने के साथ पीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। कल वह एक युवक और युवती के साथ सिमरोल से 10 किलोमीटर अंदर जंगल में लोधिया कुंड में नहाने के लिए गया। नहाने के दौरान उसका पैर कुंड में फिसला और वह डूबने लगा, उसे उसके साथी युवक ने बचाने का प्रयास किया और उसका हाथ पकड़ने लगा तो वह भी डूबने लगा। उसे तो युवती ने खींचकर बचा लिया, लेकिन श्रेयांस को नही बचाया जा सका। इसके बाद युवक और युवती ने पुलिस से मदद मांगने के लिए फोन लगाया। बाद में पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहंचे और श्रेयांस के शव को बाहर निकाला। इस कुंड में पहले भी तीन से चार लोग हादसे का शिकार होकर डूब गए हैं।

    Share:

  • इन्दौर: डिजिटल अरेस्ट का शिकार होने वालों में 60 प्रतिशत रिटायर्ड अधिकारी

    Sun Nov 23 , 2025
    समाज से कटे होने और अकेले रहने के कारण हो जाते हैैं शिकार, महिलाएं भी हो रही हैं शिकार इन्दौर। पुलिस (Police) की लाख जागरूकता के बावजूद डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसका सबसे अधिक शिकार रिटायर्ड अधिकारी (retired officers) हो रहे हैं। पुलिस का मानना है कि ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved