img-fluid

इंदौर : कलेक्टर चौराहा पर छात्रों का धरना प्रदर्शन, जानें स्टूडेंट की मांगे…

October 30, 2025

इंदौर में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हज़ारों छात्रों का हल्लाबोल!

कलेक्टर चौराहे पर धरना प्रदर्शन, भोपाल तक पहुँची गूंज

इंदौर। मध्यप्रदेश (MP) पुलिस प्रारक्षक (police constable) भर्ती परीक्षा (recruitment exam) 2025 को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को इंदौर (Indore) के कलेक्टर चौराहा (Collector Square), गंजी कंपाउंड पर हज़ारों छात्र एकजुट होकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मध्यप्रदेश शासन और मुख्यमंत्री से अपनी मांगें सीधे तौर पर प्रस्तुत की हैं।


छात्रों का आरोप है कि भर्ती परीक्षा में गंभीर गड़बड़ी की आशंका है। उनका कहना है कि परीक्षा केंद्रों की जानकारी 28 नवम्बर से ही सार्वजनिक कर दी गई थी, जिससे असामाजिक तत्वों को परीक्षा केंद्रों से सांठगांठ करने का मौका मिल गया। छात्रों का दावा है कि इससे परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

छात्रों की प्रमुख मांगें:
1. परीक्षा केंद्रों के वितरण में हुई गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
2. इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
3. सभी उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र दोबारा आवंटित किए जाएं, ताकि निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित हो सके।
4. भर्ती परीक्षा का संचालन कर रही ब्लैकलिस्टेड कंपनी ‘एपटेक’ को तुरंत हटाया जाए और किसी प्रतिष्ठित व विश्वसनीय एजेंसी से परीक्षा करवाई जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • युवती के साथ रह रहे युवक पर हिंदूवादियों का फूटा गुस्सा

    Thu Oct 30 , 2025
        इंदौर। युवती के साथ रह रहे वर्ग विशेष के एक युवक पर ंिहंदूवादियों का कल रात को जमकर गुस्सा फूटा और विवाद की स्थिति बन गई। उसे बचाने का प्रयास कर रही पुलिस से भी हिंदूवादियों की झड़प हो गई। जैसे-तैसे उसे पुलिस ने मौके से निकाला। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved