
इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र (MG Road Police Station Area) में बीती रात एक बेकाबू कार डिवाइडर (Car Divider) में जा घुसी। उसके बलून (Balloon) फूले हुए थे। घायलों के बारे में पुलिस (Police) को कोई जानकारी नहीं है।
घटना राजकुमार ब्रिज (Rajkumar Bridge) के समीप है। सुबह यहां एक सफेद रंग की कार डिवाइडर पर चढ़ी मिली। कार के बलून फूले हुए थे, दोनों टायर (Tyre) भी फटे हुए थे। इसके चलते अनुमान लगाया जा सकता है कि कार कितनी रफ्तार में होगी। दुर्घटना (Accident) का शिकार हुए कार सवारों के बार में सुबह तक पुलिस को पता नहीं चला।

एक अन्य हादसा तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) क्षेत्र में भी हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने बाइक सवार राहुल पिता कैलाश केलवा निवासी मिर्जापुर को उमरीखेड़ा (Umrikheda) में चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। राहुल ऑटोपाट्र्स (Rahul Autoparts) कारोबारी था। वहीं ऋषि पैलेस निवासी मनीष पिता महावीर चौहान भी आजाद नगर क्षेत्र (Azad Nagar Area) में सडक़ हादसे में घायल हो गया था। उसकी भी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved