img-fluid

INDORE : बोरे में मिली लाश नंदबाग के किराएदार की होने की आशंका

September 13, 2022

लाश के साथ बोरे में कपड़े की कतरन भी मिली थी, शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
इंदौर।  कल तडक़े एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome area) में बंद बोरे में जिस व्यक्ति की लाश मिली पुलिस उसकी शिनाख्त करने का प्रयास प्रयास कर रही है। पुलिस (Police) को आशंका है कि नंदबाग (Nandbagh)  में ज्यादातर लोग सिलाई (Sewing) का काम करते हैं। कई लोग यहां किराए से भी रहते हैं। संभवत: उनमें से किसी शख्स की यह लाश (Corpse) है, जिसे बेरहमी से मारकर बोरे में बंद कर यहां फेंका गया है। पुलिस सभी मकान मालिकों से किराएदारों की सूची मांग रही है।


एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) का कहना है कि क्षेत्र के नंदबाग स्थित आईडीए मल्टी के पास जो लाश मिली पुलिस पहले उसकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है। बोरे में लाश के अलावा कपड़े की कतरन भी है, जिससे साफ होता है कि मृतक या मारने वाले कपड़े सिलाई से संबंधित काम करते हैं। नंदबाग में कपड़े सिलाई के छोटे-छोटे कारखाने भी हैं। कुछ घरों के कमरों में भी यह काम किया जाता है। यहां एक और बात पुलिस को पता चली है कि दूसरे शहर और गांव से आकर कई लोग सिलाई के काम से जुड़े हैं। वे किराए से रहते हैं। आशंका है कि मृतक भी किसी घर का किराएदार होगा। इस बिंदू पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उधर पूरे संभाग के थानों में शव के फोटो पहुंचा दिए हैं, ताकि गुमशुदा लोगों से फोटो का मिलान किया जा सके। उधर शव को पोस्टमार्टम के बाद एमवाय अस्पताल में रखा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। अभी शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें हत्या की पुष्टि हो गई है।

Share:

  • 40 लाख तक के किराये को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग

    Tue Sep 13 , 2022
    अभी उद्योगों पर आता है अतिरिक्त भार, पशु आहार पर भी थोप रखा है 5 फीसदी जीएसटी, वित्त मंत्री से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल इंदौर। केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गए जीएसटी को लेकर देशभर के व्यापारी-उद्योगपति हैरान-परेशान हैं। इतनी जटीलताएं कर दी हैं कि छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों को भी सीए से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved