
रुपए दोगुना करने के बहाने घर में गया था पूजा करने, धुएं से किया बेहोश
इन्दौर। मकान गिरवी रखकर पूजा-पाठ कराने वाले एक शख्स के लाखों रुपए लेकर तांत्रिक भाग गया। जिसके साथ धोखा हुआ उसकी पत्नी ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।
भंवरकुआं टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक पिंकी पति लीलाधर निवासी त्रिवेणी नगर ने रिपोर्ट लिखाई कि बीते दिनों पति लीलाधर खुड़ैल के तांत्रिक अन्नू उर्फ अनवर और दो अन्य लोगों को लेकर घर पहुंचे और सभी कहने लगे कि कोई पूजा-पाठ करना है। लीलाधर को छोड़कर घर के सभी लोगों को बाहर कर दिया गया और तांत्रिक अनवर ने पूज-पाठ शुरू किया। इस दौरान तांत्रिक ने धुआं निकाला, जिससे लीलाधर बेहोश हो गया और तांत्रिक पूजा में रखे चार लाख से ज्यादा रुपए लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि यह यांत्रिक रुपए दोगुने करने के लिए लीलाधर के घर पूजा करने आया था। बाद में लीलाधर की पत्नी को पता चला कि पति ने यह पैसे मकान गिरवी रखकर पूजा में रखे थे। पुलिस अनवर की तलाश में जुटी है। उसके पकड़ाने के बाद ही साफ होगा कि वह तांत्रिक क्रिया के नाम पर कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। अभी अनवर के साथ आए दो लोगों के नाम सामने नहीं आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved