img-fluid

इन्दौर : जिसके घर चोरी हुई उसने चोर पकडक़र पुलिस को सौंपे… कस्टडी से एक फरार

August 27, 2025

देपालपुर थाने में चोर को संभाल नहीं पाई पुलिस… बेटियों की शादियों की जमा पूंजी उड़ाई थी

इन्दौर। जिसके घर चोरी (Theft) हुई उसने दो चोर (Two thieves) पकडक़र पुलिस को दिए। एक को तो पुलिस (police) ने पकड़ लिया, लेकिन एक पुलिस कस्टडी (custody) से भाग गया। फरियादी ने बेटियों की शादी के लिए पूंजी जमा की थी, उसे दो चोर चुरा ले गए थे।


देपालपुर के वार्ड 14 राम मंदिर के पीछे गैरेज संचालक अकबर इशाक खान रहता है। अप्रैल में उसकी दो बेटियों की शादी होना थी, जिसके चलते उसने नकदी और सोने-चांदी के जेवर खरीदकर पहले से घर में रखे थे। बीती 19 तारीख को चोर उसके घर में घुसे और 93 हजार की नकदी सहित पांच तोला सोना और 600 ग्राम चांदी चुरा ले गए। अकबर इशाक खान ने इसकी शिकायत देपालपुर थाने में की, लेकिन पुलिस ने चोरों को पकडऩे में दिलचस्पी नहीं ली। इसके बाद खुद ही अकबर इशाक ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान धर्मेंद्र और मनीष के रूप में की और उन्हें पकडक़र पुलिस को सौंपा। पुलिस ने धर्मेंद्र नामक चोर को तो जेल भेज दिया, लेकिन मनीष पुलिस को चमका देकर भाग गया। अब देपालपुर पुलिस कह रही है कि ये चोर नहीं थे, संदिग्ध थे। अकबर इशाक का कहना है कि दोनों ही चोरों ने चोरी की वारदात कबूल की है। फरियादी की जो ज्वेलरी चोरी हुई है वह ज्वेलरी उसने सुनार से उधारी पर ली, ताकि बेटियों की शादी में दे सके। अब पुलिस फरियादी को कह रही है कि वह चिंता न करे, चोर को दोबारा पकडक़र चोरी हुआ माल जब्त कर लिया जाएगा।

Share:

  • 'कैश कांड' के बाद एक और नया विवाद, जस्टिस शर्मा ने किस जज पर लगाए आरोप

    Wed Aug 27 , 2025
    डेस्क: कैश कांड (Cash Scandal) के बाद न्यायपालिका (Judiciary) पर एक और गंभीर आरोप लगाया गया है. NCLAT के सदस्य जस्टिस शरद कुमार शर्मा (Justice Sharad Kumar Sharma) ने चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट (High Court) के एक जज ने उनसे संपर्क कर एक विशेष वादी के पक्ष में फैसला सुनाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved