
आधे जून तक सिर्फ आधा इंच बारिश, वर्षा की देरी से फिर सूखने लगे बोरिंग
इन्दौर। जलसंकट (Water crisis) से जूझ रहे शहर को मई (May) की बेमौसम बारिश (Unseasonal rain) ने राहत दी थी, लेकिन जून (June) में बादलों की बेरुखी से बारिश फिर गायब है, जिसके कारण शहर में फिर जलसंकट की स्थिति बनने लगी है। मई की बारिश ने जिन सूखे बोरिंगों में जान फूंकी थी, वो जून के सूखे से फिर सूखने लगे हैं।
आधा जून बीतने तक मिला सिर्फ आधा इंच पानी
1 जून से अब तक शहर में सिर्फ 13.4 मिलीमीटर यानी 0.53 इंच बारिश दर्ज की गई है। यानी करीब आधा जून बीत जाने के बाद भी शहर में सिर्फ आधा इंच बारिश हुई है, जिसके कारण जलस्तर में कमी आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अच्छी बारिश की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तब तो शहर को राहत मिल सकती है, अन्यथा पानी की समस्या फिर गहरा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved