
24 में से 5 किन्नरों के गले झुलसे… एक ने ड्रिप लगाने से मना किया
इंदौर। 10 महीने से चला आ रहा विवाद जब सुलझता नजर नहीं आया तो किन्नरों (transgender) ने हंगामा मचाने और प्रशासन (administration) को डराने के लिए फिनाइल (phenyl) पीकर आत्महत्या के प्रयास का ड्रामा रचा, जिसे लेकर देर रात तक मामला गरमाता रहा, जो आज सुबह शांत नजर आया। इस कोशिश में 24 किन्नरों में से पांच के गलों में गंभीर जलन और छाले के लक्षण नजर आए, जिन्हें अभी आईसीयू में भर्ती रखा गया है। उनमें से एक किन्नर ने सुबह ड्रिप लगवाने से इनकार कर दिया। शेष सभी किन्नरों को चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया।
किन्नरों द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए फिनाइल पीकर आत्महत्या के प्रयास का ड्रामा रचा। हालांकि उसकी मात्रा इतनी कम थी कि किसी की जान को खतरे की कोई आशंका नहीं थी, लेकिन पांच किन्नर 25 वर्षीय मायरा, 24 साल की गोल्डन, साहिब उम्र 25, अंजलि 35 वर्ष व रिया 23 वर्ष को गले में जलन और छाले के लक्षण सामने आए थे। उन्हें आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। फिनाइल पीने से डिहाइड्रेशन के चलते कमजोरी की शिकायत मरीजों द्वारा की जाती रही, जिन्हें रात भर ड्रिप लगाई गई। हालांकि सुबह एक किन्नर ने ड्रिप लगवाने से भी मना कर दिया।
आज कलेक्टर ले सकते हैं महत्वपूर्ण बैठक
कल भोपाल में होने के कारण कलेक्टर शिवम वर्मा अपर कलेक्टर रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों से पल-पल की खबर लेते रहे, लेकिन आज वह इस विवाद को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ले सकते हैं। इसके पहले किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी व पायल गुरु ने कलेक्टर से उनके कैबिन में मंत्रणा की थी और एडीएम रोशन राय द्वारा दो बार इनके विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। उसके बाद अचानक कल शाम 24 किन्नरों ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved