img-fluid

इंदौर : आज गरबे की आखिरी रात, कल रावण दहन के साथ शस्त्र पूजन

October 01, 2025

एक साथ सभी 55 जिलों में दोपहर ढाई बजे के बाद होंगे आयोजन, मुख्यमंत्री इंदौर के शस्त्र पूजन में रहेंगे शामिल

इंदौर। नवरात्रि (Navratri) आज अंतिम दौर में है। कल अष्टमी (Ashtami) का घर-घर पूजन हुआ और कन्या पूजन के आयोजन भी किए गए। आज नवमी (Navami) की पूजा के साथ गरबे (Garba) की भी आखिरी रात रहेगी। कल दशहरा मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर रावण दहन के परम्परागत आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले साल से सभी जिलों में शस्त्र पूजन के आयोजन भी शुरू करवाए। इस बार भी दशहरे पर दोपहर ढाई बजे के बाद सभी जिलों में एक साथ आयोजन करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने भिजवाए हैं। मुख्यमंत्री इंदौर में शस्त्र पूजन आयोजन में शामिल रहेंगे।



हर साल वैसे तो दशहरे के दिन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया जाता है, जिसमें कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहते हैं। मगर गत वर्ष से शस्त्र पूजन के आयोजन को शासन ने सभी जिलों में शुरू करवाया और खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इंदौर में शस्त्र पूजन में शामिल हुए थे। इस वर्ष भी कल दशहरे पर सभी 55 जिलों में शस्त्र पूजन के आयोजन होंगे, जिसमें सभी मंत्रियों के साथ-साथ सांसद, विधायकों और जिला पंचायत अध्यक्षों को मौका दिया गया है। कल सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इन आयोजन के संबंध में पत्र भिजवाए, जिसमें कहा गया कि 2 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे के पश्चात एक साथ सभी जिलों में शस्त्र पूजन के आयोजन किए जाएं। मुख्यमंत्री इंदौर में होने वाले आयोजन में शामिल होंगे। वहीं अन्य मंत्री जिला मुख्यालय के आयोजनों में और सांसद-विधायक भी अपने आयोजनों में शामिल होंगे। शस्त्र पूजन आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित कर आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय को धार, तुलसीराम सिलावट को देवास में शस्त्र पूजन का जिम्मा सौंपा गया है। इंदौर में चूंकि मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे, इसलिए डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन की विशेष तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। दूसरी तरफ शहरभर में जो गरबों की धूम बीते 8 दिनों से चल रही है उसका आज आखिरी दिन है। आज महानवमी की पूजा हो रही है और सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है और आज देर रात तक गरबा स्थलों पर आयोजन चलेंगे। दूसरी तरफ दशहरा मैदान सहित अन्य स्थानों पर भी रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। बाजार में रेडीमेड रावण भी खूब बनाए और बिक रहे हैं।

Share:

  • निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को मिली शिकायतें रिमूवल टीमों ने हटाए 25 दुकानों के शेड और ठेले

    Wed Oct 1 , 2025
    छोटा बांगड़दा क्षेत्र में कमिश्नर ने किया था दौरा रहवासियों ने बताई थी अतिक्रमण की परेशानी इंदौर। आज नगर निगम (Municipal council) कमिश्नर (Commissioner ) छोटा बांगड़दा (Chota Bangarda) क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे तो कई रहवासियों ने मुख्य मार्ग पर कब्जे और ठेले की शिकतायतें की, जिस पर उन्होंने तत्काल रिमूवल टीमों को बुलाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved