इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर ट्रेन हादसा: मंत्री तुलसी सिलावट ने बच्चियों के परिजनों से की मुलाकात, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में गुरुवार की देर शाम नए रेलवे ट्रैक (new railway tracks) की टेस्टिंग (testing) के दौरान दसवीं की दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गईं और दोनों की ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने घटना की जांच के आदेश दिए है।

वहीं कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके साथ दुख साझा किया। साथ ही मृत बच्चियों के के भाई बहनों के एजुकेशन का खर्चा खुद उठाने की बात कही है। उन्होंने घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों को दोषी ठहराया है।

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा रतलाम DRM को घटना की जांच के निर्देश दिए गए है। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने घटना की जांच की मांग की थी। कल ट्रैक पार करते समय दो छात्राओं की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


जानकारी के मुताबिक, सैटेलाइट जंक्शन के पास जिस ट्रैक पर यह घटना हुई, वहां पहली बार ट्रेन ट्रैक का ट्रायल लेने निकली थी। इस दौरान राधिका और साधना कोचिंग क्लासेस से अपने घर लौट रही थी। दोनों ट्रैक पर चल रही थी। इसी दौरान ट्रायल ट्रेन ट्रेक पर दौड़ पड़ी। इंजन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर घटना के बाद कैबिनेट मंत्री तुलसी ने मृत बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर जमीन में बैठकर उनसे चर्चा की और उनका दुख बांटा। इस दौरान उन्होंने एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी और साथ ही खुद के खर्चे से मृत बच्चियों के भाई-बहनों को पढ़ाने की बात कही। वहीं दोषी रेलवे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही है।

पहले कभी नहीं गुजरी इस ट्रैक से ट्रेन

हादसे के बाद दोनों छात्राओं के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवारों का कहना है कि जिस ट्रैक को छात्राएं क्रॉस कर रही थीं, वहां से इसके पहले कभी कोई ट्रेन नहीं गुजरी है, इसलिए छात्राएं उसे पार कर रही थीं।

Share:

Next Post

अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर लगाया चुनावी मुद्दा 'हड़पने' का आरोप, राहुल गांधी ने सपा प्रमुख के दावे पर दिया जवाब

Fri Dec 29 , 2023
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को कई जगह कहते हुए सुना गया है कि कांग्रेस पार्टी जाति जनगणा, ओबीसी मुद्दों जैसे मुद्दों को उठा रही है, जिन्हें उनकी पार्टी पहले ही उठा चुकी है. वहीं, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अखिलेश के सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि […]