img-fluid

इंदौर: अवैध हथियार की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

January 24, 2026

इंदौर: अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत एसटीएफ इकाई इंदौर को एक बड़ी सफलता मिली है, एसटीएफ ने खण्डवा जिले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्टल मैगजीन सहित जब्त की हैं, कारवाई के दौरान पिस्टल बनाने वाला आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है,


  • एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी खंडवा में है. सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने खंडवा के थाना पदमनगर क्षेत्र से इंदौर–खण्डवा रोड पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों में पवन और राजू नाम के दो युवक है, आरोपियों के पास से कुल पांच अवैध पिस्टल मैगजीन सहित बरामद की गई हैं. पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने बताया कि उनके द्वारा यह हथियार बड़ी ही आधुनिक तरीके से तैयार करवाए जाते थे, 20 से 25 हजार में इन हथियारों को वे सप्लाई करते थे और मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी इन्होंने हथियार की सप्लाई की है. कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश लगातार की जा रही है.

    Share:

  • भोपाल में मिले 26 टन गोमांस का चीन कनेक्शन, मुंबई के जरिए अरब पहुंचाया जाता था मांस

    Sat Jan 24 , 2026
    भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में 26 टन गोमांस मिलने के मामले में जांच का सिलसिला लगातार जारी है। जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, कार्रवाई का सिलसिला भी बढ़ रहा है। इस बीच गोमांस (beef) मामले का चीन कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्लॉटर हाउस से निकलने वाला मांस मुंबई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved