img-fluid

इंदौर: शादी समारोह मे मेहमान बनकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

January 07, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) के कनाडिया थाना क्षेत्र (Kanadia Police Station) के एक शादी समारोहों (Wedding Ceremonies) और आयोजनों में मेहमान (Guest) बनकर चोरी की वारदातों (Theft Incidents) को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को कनाडिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सोने का नेकलेस और एक स्कूटी बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है।


  • दरअसल इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित भंडारी रिसोर्ट में आयोजित एक विवाह समारोह में दो युवक मेहमान बनकर शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने गोवा से शादी में शामिल होने आई एक रिटायर्ड महिला प्रोफेसर का आभूषणों और नकदी से भरा पर्स चोरी कर लिया था। पीड़ित महिला प्रोफेसर ने बताया कि उनके बैग में एक सोने की चेन का नेकलेस, जिसमें मोती और लालमणि जड़ी हुई थी तथा एक सोने का लॉकेट लगा था, दो सोने के झुमके, एक मोती का नेकलेस, 1 लाख 4 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन रखा हुआ था। समारोह के दौरान एक युवक पास की कुर्सी पर आकर बैठा और मौका पाकर पर्स उठाकर फरार हो गया। घटना की शिकायत मिलने के बाद कनाडिया पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कनिष्क पंथी और सचिन मौर्य को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी के पैसों से अपने महंगे शौक पूरे करते थे और अय्याशी में एक ही दिन में हजारों रुपये उड़ा देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Share:

  • इंदौर: फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चुरा की तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ़्तार

    Wed Jan 7 , 2026
    इंदौर। फिल्म ‘पुष्पा’ में जिस तरह से लाल चंदन की तस्करी के लिए ट्रक में गुप्त केबिन और तेल के टैंकों का इस्तेमाल दिखाया गया था, ठीक उसी तर्ज पर पंजाब (Punjab) का एक तस्कर (Smugglers) इंदौर पुलिस (Indore Police) के हत्थे चढ़ा है। इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने मुस्तैदी दिखाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved