img-fluid

इंदौर: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये की चाँदी के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार

January 28, 2026

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में चाँदी (Silver) की तस्करी (Smuggling) कर मार्केट में बेचने वाले दो युवकों (Youth) को पुलिस (Police) ने पकड़ा है, तलाशी के दौरान डेढ़ करोड़ रुपया की चांदी पुलिस द्वारा बरामद की गई है.


  • बता दे पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी. कि दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति भारी मात्रा में चाँदी लेकर जा रहे हैं, जिसे वह सर्राफ़ा बाज़ार में बेचेंगे जिस पर से पुलिस ने मौक़े पर दबिश दी. और दो युवकों को पकड़ा जिन्होंने अपने नाम सौरभ और पंकज बताया जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 46 किलो चाँदी बरामद की जिसकी क़ीमत लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये है. डीसीपी ने इस मामले में बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान वाहन की तलाशी ली गई थी. जिसमें भारी मात्रा में चाँदी बरामद की है इसकी क़ीमत डेढ़ करोड़ रुपया के आस पास है. दोनों आरोपी सर्राफ़ा बाज़ार में इसे बेचने के लिए जा रहे थे, जब इनसे बिल माँगा गया तो इनके पास कुछ भी ऐसा दस्तावेज़ नहीं मिला पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

    Share:

  • ठंड में बच्चों को नीचे बिठाया, रद्दी वाले कागज पर परोसा हलवा-पूड़ी; सिस्टम की खुली पोल

    Wed Jan 28 , 2026
    मैहर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) के भटगवां सरकारी हाई स्कूल (Bhatgawan Government High School) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर आयोजित ‘विशेष’ मिड डे मील की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया. छात्र (Students) फर्श पर फटे कागजों (Torn Papers) पर खाना खाते दिखाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved