
निगम परिषद का 9 अक्टूबर को होने वाला सम्मेलन रहेगा हंगामेदार
25 करोड़ की 70 मीटर ऊंची फायर फाइटिंग मशीन खरीदेंगे
मृत पशुओं के निपटान के लिए भी ट्रेंचिंग ग्राउंड पर संयंत्र
शहर में 25 स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट का भी होगा निर्माण
नर्मदा के तीसरे चरण के संचालन-संधारण का देंगे ठेका
वृक्षों की कटाई-छंटाई और ट्रांसप्लांट के शुल्क निर्धारण की भी मिलेगी मंजूरी
मोबाइल ऐप के जरिए कचरा कलेक्शन की सुविधा भी
उद्यान, डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट निजी संस्थाओं को देंगे गोद
इंदौर। चिडिय़ाघर (zoo) में जहां नए जानवरों (animals) का आगमन लगातार हो रहा है, वहीं सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। अंडरग्राउंड फिश एक्वेरियम (Underground fish aquarium) भी पीपीपी मॉडल पर बनवाया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 50 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस एक्वेरियम में दुनियाभर की मीठे और खारे पानी की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां रखी जाएंगी। जमीन के भीतर एक टनल में यह एक्वेरियम निर्मित होगा। बायोगैस सहित वेस्ट क्लॉथ रियूज प्लांट भी निगम लगवाने जा रहा है। 9 अक्टूबर को होने वाले परिषद् के सम्मेलन में कई प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर मंजूरी मिलेगी, तो विपक्ष यानी कांग्रेसी पार्षदों द्वारा शहर की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को लेकर हंगामेदार विरोध भी होगा।
अभी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर चिडिय़ाघर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा और सराहा। अब चिडिय़ाघर में प्रदेश का पहला अंडरग्राउंड और वॉटर फिश एक्वेरियम भी लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। दुबई सहित विदेशों में इस तरह के अंडरग्राउंड एक्वेरियम रहते हैं, जिसकी टनल में प्रवेश करने पर चारों तरफ समुद्री जीव, मछलियां तेरते हुए नजर आते हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक इस एक्वेरियम के निर्माण से चिडिय़ाघर में आने वाले लोगों की भीड़ भड़ेगी। बच्चों से लेकर हर उम्र के दर्शकों को यह आकर्षण पसंद आएगा। इसके साथ ही 14डी का निर्माण भी यहां किया जा रहा है। अभी 9 अक्टूबर को निगम के अटल सदन में 11 बजे से निगम परिषद् का साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें अनेकों प्रस्ताव शामिल किए हैं, जिनमें नर्मदा के तीसरे चरण का तीन वर्षों के लिए संचालन-संधारण का ठेका देने, चंदन नगर, कालानी नगर से एयरपोर्ट होते हुए लिंक रोड निर्माण, केन्द्र सरकार की सम्पत्ति में अधिभार छूट, अग्रिम सम्पत्ति और जलकर छूट की निर्धारित 30 जून की अवधि में की गई वृद्धि को भी मंजूर करेंगे, तो रेलवे स्टेशनों पर जो निगम ने देय सेवा प्रभार का अधिरोपण किया है उसकी दर निर्धारण करने, वृक्षों की कटाई-छंटाई और ट्रांसप्लांट के शुल्क निर्धारण के साथ शहर के प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, लिंक रोड पर रात्रिकालीन में जो मशीनों से सफाई होती है उसके लिए स्विपिंग मशीनों को किराए पर लेने, ग्रीन वेस्ट से पैलेट प्लांट की स्थापना, शहरभर में स्थित प्रमुख स्थान, डिवाइडरों, रोटरी के रख-रखाव, संचालन, विकास करने के लिए निजी फर्मों को गोद देने और कबीटखेड़ी पर 245 एमएमली एसटीपी पर कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट स्थापित करने, मोबाइल एप क्विक साफ ऑन डिमांड वेस्ट कलेक्शन सेवा के अलावा वेस्ट क्लॉथ यानी पुराने कपड़ों का पुन:उपयोग करने का भी प्लांट डाला जा रहा है, तो ट्रेंचिंग ग्राउंड में मृत पशुओं को जलाकर पर्यावरण हितैशी निपटान करने और पिछले दिनों पार्षद पद से हटाए गए अनवर कादरी के महापौर परिषद् के लिए गए निर्णय की पुष्टि भी साधारण सभा से कराई जाएगी।