img-fluid

INDORE : 18+ को 4 बजे बाद ऑन स्पॉट बुकिंग से भी लगेगी वैक्सीन

May 27, 2021


आज 172 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन… ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दी शासन ने छूट
इंदौर।  वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर अभी भी जबरन की जटीलताएं थोप रखी है। हालांकि इसका एक बड़ा कारण उपलब्धता में कमी भी है। आज 172 केन्द्रों पर 35 हजार वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाना है। 18+ के लिए सर्वाधिक 105 केन्द्र बनाए गए हैं। स्लॉट बुकिंग (Slot booking)  के साथ शाम 4 बजे से ऑन साइड बुकिंग के जरिए भी वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन यह 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। हालांकि यह व्यवस्था बीते हफ्तेभर से इंदौर में वैक्सीन (Vaccine)  डोज बर्बादी रोकने के लिए अपनाई जारही है, जिसे कल शाम शासन ने अधिकृत रूप से मंजूरी भी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में अवश्यक 18+ के लोगों को ऑन साइड बुकिंग के माध्यम से वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी गई है। कोविशिल्ड (Covishield) का दूसरा डोज लगवाने वाले अधिकांश लोगों का अभी नम्बर ही नहीं आया है, क्योंकि 84 दिन अभी बहुत कम लोगों को हुए हैं। अलबत्ता पहला डोज ही ज्यादा 45 साल से अधिक उम्र वालों को लगाया जा रहा है।


वैक्सीन (Vaccine)  की कमी होने के चलते कई तरह की जटीलताएं और नियमों में परिवर्तन केन्द्र सरकार ने किए। 1 मार्च से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी, जिसके चलते अब 24 मई से 84 दिन होने पर उनके नम्बर आए हैं। हालांकि मार्च की शुरुआत में कम लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई थी। लिहाजा अभी दूसरा डोज लगवाने का अवसर सीमित लोगों को ही मिल रहा है, जिसके चलते केन्द्रों के साथ वैक्सीनेशन (Vaccination) भी कम हो रहा है। आज ही 52 शहरी और 15 ग्रामीण केन्द्रों में 45 से अधिक उम्र के 8 हजार लोगों को ही पहला या दूसरा डोज लगेगा। अलबत्ता 18 से लेकर 44 साल की उम्र वालों के लिए अवश्य 105 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 27 हजार को वैक्सीन लगाई जाना है। कल शाम बैठक के बाद वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज ने जो आदेश जारी किए उसने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के अलावा 12 नगर निगम क्षेत्रों में 100 प्रतिशत ऑनलाइन यानी स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए, लेकिन चूंकि शत-प्रतिशत लोग बुकिंग पर नहीं पहुंचते हैं, लिहाजा 4 बजे के बाद बची हुई डोज ऑन साइड बुकिंग के माध्यम से लगाई जा सकेगी।

Share:

  • कन्टेन्मेंट एरिया से लेकर कोविड केयर सेंटरों में जबरिया भर्ती, सारे नेता खामोश

    Thu May 27 , 2021
    जनता परेशान… कहां हैं वार्ड आपदा प्रबंधन समितियां इंदौर।  प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने मध्यप्रदेश की जनभागीदारी वाले मॉडल की सराहना क्या कर दी कि गली-मोहल्ले के नेताओं-कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल कर लिया गया। शहर के सभी 85 वार्डों में आपदा प्रबंधन ( Disaster Management) समितियां तो गठित की ही, वहीं सत्तारुढ़ दल भाजपा ने भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved