
इंदौर। दो दिन से मौसम (Season) में आए बदलाव से ठंडक (coolness) पूरी तरह घुल गई है। लोगों को कड़ाके की सर्द हवाओं का एहसास हो रहा है। दिन का पारा 10 डिग्री लुढक़कर 16 डिग्री पर आ गया है, वहीं आसमान में घटाटोप बादल आज शाम के बाद छंटना शुरू होंगे। इसके बाद हवा की रफ्तार तेज होगी।
दिसंबर के 2 दिनों में मौसम के मिजाज ने इंदौरियों को कुल्लू-मनाली (Kullu-Manali to Indoreis) का एहसास करा दिया है। बुधवार शाम से हलकी बूंदाबांदी का दौर कल शाम तक चला। बीच-बीच में रुक-रुककर तेज बारिश भी हुई। आसमान पूरी तरह बादलों से पटा रहने के कारण मालवा के मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों को पहाड़ों की खूबसूरती का एहसास करा दिया। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) की मानें तो आज बूंदाबांदी के आसार हैं तो शाम तक आसमान से बादल धीरे-धीरे छंटना शुरू हो जाएंगे, लेकिन अगले दो-तीन दिन आसमान में हलके बादल बने रहेंगे। जैसे-जैसे बादल छंटेंगे, वैसे-वैसे उत्तरी हवाएं सक्रिय होंगी और कड़ाके की सर्दी का एहसास कराएंगी। तापमान की बात करें तो 2 दिन पहले 30 नवंबर को दिन का तापमान 26 डिग्री के करीब चल रहा था जो कल लुढक़कर 16 डिग्री पर आ गया, वहीं रात का तापमान 14 डिग्री के करीब चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved