img-fluid

इंदौर: जब गुंडों से भर गया परदेशीपुरा थाना, 20 गुंडों के डोजियर भरवाए

October 10, 2025

इंदौर। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था (peacekeeping) बनी रहे इसके लिए पुलिस (Police) जहां बदमाशों (scoundrels) के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई लगातार कर रही है, वहीं गुंडों (goons) को थाने में बुलाकर बाउंडओवर के लिए यलो और रेड नोटिस दे रही है। कल फिर परदेशीपुरा पुलिस ने क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया और पुलिस की टीमें उनके घर पहुंचीं।


50 से अधिक गुंडों को थाने लाया गया और उनको हिदायत दी गई। 20 गुंडे ऐसे थे, जो सक्रिय थे। इन सभी का डोजियर भरवाया गया, ताकि यदि वे वारदात करतेे हैं तो उनकी धरपकड़ तुरंत की जा सके। इसके लिए उनके रिश्तेदार, गिरोह के साथी, मोबाइल नंबर डोजियर में भरवाए गए। वहीं सभी गुंडों की पुलिस अब लगातार निगरानी भी करेगी, ताकि कोई वारदात न हो। बताते हैं कि गुंडों की धरपकड़ के बाद क्षेत्र में बदमाशों में खलबली मच गई थी। कई ने तो भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस सभी को घेरकर थाने लेकर आई और हिदायत दी।

Share:

  • इंदौर: दो टन वजनी और 51 फीट ऊंचा धनुष आज शाम गांधी हॉल में होगा स्थापित

    Fri Oct 10 , 2025
    11 हजार राम नामी पुस्तकों का भी धनुष में किया समावेश, विजयवर्गीय रहेंगे मौजूद इंदौर। पितृ पर्वत (ancestral mountain) पर जहां सबसे विशाल हनुमानजी की मूर्ति (Hanumanji’s idol) स्थापित की गई है, तो अब गांधी हॉल (Gandhi Hall) में सबसे ऊंचे दो टन (two-tonne ) वजनी और 51 फीट के धनुष (bow) की स्थापना आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved