img-fluid

इंदौर अब करेगा फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश का नेतृत्व- कैलाश विजयवर्गीय

November 29, 2025

इंदौर। फिटनेस (Fitness) और स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्र में अब इंदौर (Indore) नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (AIM) की 12वीं “इंदौर मैराथन” 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। मैराथन शहर के विभिन्न पॉइंट्स से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी। इस बार की थीम “दिल से दौड़े, दिल के लिये’’ है, जो इंदौरवासियों को स्वस्थ, सक्रिय और रोगमुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।

कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य संरक्षक, एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स ने आज हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अब इंदौर फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश का नेतृत्व करेगा। मैं शहरवासियों से आग्रह करता हूँ कि ‘दिल से दौड़े, दिल के लिये’ की थीम अपनाएं और इस महाआयोजन को भारत की फिटनेस राजधानी बनने की हमारी यात्रा का सबसे बड़ा उत्सव बनाएँ।


एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इंदौर एक बार फिर फिटनेस के इस महाउत्सव की मेजबानी कर रहा है। रनिंग सीखने के इच्छुक प्रतियोगियों के लिए राजेंद्र नगर, दशहरा मैदान या मल्हार आश्रम मैदान पर सुबह 6 से 7:30 बजे तक चल रही “रनर्स क्लीनिक” में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सचिव सुमित रावत ने बताया मैराथन के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। प्रतिभागी www.indoremarathon.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इस दौरान रेस डायरेक्टर विजय सोहनी भी मौजूद रहे।

चार श्रेणियों में होगी मैराथन: इस बार दौड़ चार श्रेणियों में आयोजित होगी, जिसमें 3 किमी रन: यशवंत क्लब से प्रारंभ होगी, 5 किमी रन राजवाड़ा से, 10 किमी और 21 किमी रन नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होगी। सभी की समाप्ति नेहरू स्टेडियम पर होगी। 21 एवं 10 किलोमीटर श्रेणी में प्रत्येक धावक को इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी और अन्य को साधारण बिब दी जाएगी। दौड़ के दौरान पेसर्स (अनुभवी धावक) प्रतिभागियों को निर्धारित समय में रेस पूरी करने में मदद करेंगे।

Share:

  • सराफा में अवैध बांग्लादेशी कारीगरों की पहचान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सख्त

    Sat Nov 29 , 2025
    इंदौर। सराफा बाजार (Sarafa Market) में काम कर रहे संदिग्ध व अवैध (Suspicious and Illegal) विदेशी कारीगरों (Foreign Artisans) पर अब सख्ती की तैयारी है। ज्वैलरी उद्योग (Jewellery Industry) की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने शुक्रवार को सराफा व्यापारियों एक कार्यक्रम में संबोधित करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved