
आड़ा बाजार, राजबाड़ा, यशवंत रोड सहित कई क्षेत्रों की सड़कों पर दिखने लगी गिट््टी
इन्दौर। डेढ़-दो साल पहले नगर निगम (Municipal council) ने पंढरीनाथ (Pandharinath) से आड़ा बाजार (aada baajaar) और राजबाड़ा (raajabaada) के साथ-साथ यशवंत रोड और कई अन्य इलाकों में सड़कें बनवाई थीं, लेकिन कुछ महीनों में ही सड़कों के हाल बेहाल हो गए। कई सड़कें ऐसी हैं, जहां सीमेंट उखड़ चुकी है और गिट््टी नजर आ रही है। ऐसी सड़कों के मामलों में निगम अफसरों को शिकायतें की गई है।
नगर निगम ने कई वार्डों में सड़कों के काम बड़े पैमाने पर पिछले साल कराए थे। इनमें कई जगह शिकायतों के चलते ठेकेदारों से फिर सड़कों की मरम्मत कराई गई थी, जिनमें द्रविड़ नगर झोन से लेकर कई अन्य झोनलों के मामले शामिल हैं। केसरबाग रोड की एक कालोनी में तो नई सड़क खोदकर उसके लिए दूसरी फिर बार टेंडर जारी करने का मामला सामने आने पर झोनल अधिकारी से लेकर कई अन्य पर कार्रवाई की गई। नगर निगम ने अलग-अलग ठकेदारों की मदद से पंढरीनाथ से आड़ा बाजार, यशवंत रोड, राजबाड़ा के कुछ हिस्सों में और कुछ अन्य स्थानों पर सीमेंटेड सड़कें बनवाई थीं, लेकिन डेढ़ से दो साल की अवधि में खस्ताहाल हो गई और सड़कों से गिट््टी नजर आ रही है। कई रहवासियों ने मामले की शिकायत निगम अधिकारियों को की है। यशवंत रोड और कई अन्य क्षेत्रों पर ड्रेनेज कार्यों के कारण खस्ताहाल हुई सड़कों को फिर से बनवाया गया था, लेकिन काम इतना घटिया हुआ कि वाहन चालकों की फजीहत हो रही है।