
इंदौर। एक युवती (Woman) के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले (mischievous) ने विरोध करने पर युवती को थप्पड़ (slapped) मार दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूटा और मनचले को उन्होंने सबक सिखाकर पुलिस (police) को सौंपा।
अन्नपूर्णा इलाके के निजी कोचिंग संस्थान के बाहर की घटना है। इकबाल नामक युवक यहां से गुजर रही युवती पर फब्तियां कस रहा था। उस दौरान तो युवती ने अनदेखा किया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हिम्मत बढ़ी और उसने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवती ने उसे चांटा मारा तो मनचले ने भी युवती को चांटा मार दिया। आसपास के लोगों ने घटना देखी तो इकबाल को पकडक़र उसकी जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और माहौल गरमा गया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और इकबाल को पकडक़र अन्नपूर्णा पुलिस को सौंपा गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है।