
आत्महत्या से पहले प्रेमिका से वीडियो काल पर की थी बात,नहीं मिला सुसाइड नोट
इन्दौर। शहर (Indore) में अलग-अलग तीन आत्महत्या करने के मामले सामने आए हंै। एक युवक (Young man) ने प्रेम-प्रसंग (love affair) में असफल होकर जान दे दी। उसने होटल (Hotel) में एक कमरा लिया और दो दिन से वहीं पर रुका था। आत्महत्या करने से पहले उसने प्रेमिका को वीडियो कॉल कर जानकारी भी दी।
काम से लौटकर पेंटर ने जान दी
घर लौटकर एक पेंटर ने फांसी लगाकर जान दे दी। नीरज पिता कन्हैयालाल के शव का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी और बच्चे तीन साल से उससे अलग रहते थे। कल वह शराब पीकर घर लौटा और उसने फांसी लगा ली। एक अन्य घटना में मनोज पिता मधुकर निवासी नंदानगर ने भी फांसी लगाकर जान दे दी, वह एक प्रेस में नौकरी करता था। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved