img-fluid

इन्दौर : तुम्हारा बेटा ड्रग्स और दुष्कर्म के केस में फंसा है, 17 परिवार के लोगों से लाखों की ठगी

July 22, 2025

ऐसे परिवार को साइबर ठग टारगेट कर रहे, जिनके बच्चे शहर से बाहर पढ़ रहे हैं

इंदौर। ड्रग्स (drug) केस में तुम्हारा बेटा (Your son) और उसके दोस्त पकड़े गए हैं। पुलिस (Police) उनकी पिटाई कर रही है। उसने तुमसे बात करने का कहा है। पैसे की व्यवस्था कर लो, उसे छोड़ देंगे। डराकर खाते में पैसा जमा करवाकर पुलिस के नाम पर ठगी हो रही है। इस साल ऐसे 17 मामले पुलिस के पास आए हैं, जिनमें लाखों की ठगी हुई है।



पिछले कुछ सालों से साइबर ठग पुलिस बनकर भी लोगों को शिकार बना रहे हैं। जहां वे ऐसे बच्चों के परिवार को टारगेट कर रहे हैं, जिनके बच्चे शहर से बाहर रहते हैं। ये डाटा वे इंटरनेट से लेते हैं और उनको फंसाते हैं। डर के चलते कई अभिभावक उनका शिकार हो रहे हैं। कुछ लोगों को दुष्कर्म के केस में बेटे के पकड़े जाने का फोन कर डराया जा रहा है तो कुछ को ड्रग्स केस का। पिछले साल भी ऐसे 27 मामले क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे थे, जिनमें 15 लाख की ठगी हुई थी। इस बार अब तक 6 माह में क्राइम ब्रांच के पास ऐसे 17 मामले पहुंचे हैं, जिनमें 8 लाख से अधिक की ठगी हुई है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि ऐसा कोई फोन आता है तो पहले अपने बेटे से संपर्क करें। वह फोन पर उपलब्ध न हो तो उसके कॉलेज में और दोस्तों से बात करें। इसके बाद ही पैसा ट्रांसफर करें। पुलिस किसी को ऑनलाइन पैसा डालने का नहीं कहती है। उनका कहना है कि आमतौर पर अभिभावक पुलिस के डर से बिना बेटे से बात किए पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

Share:

  • इन्दौर : 11 मुसलमानों को बिक गई खेड़ापति हनुमान मंदिर की 250 करोड़ की जमीन

    Tue Jul 22 , 2025
    पिपल्याकुमार में महालक्ष्मी नगर मेनरोड की सवा लाख स्क्वेयर फीट से अधिक मंदिर की जमीन का उजागर हुआ बड़ा घोटाला, तहसीलदार ने नामांतरण भी कर डाले – मिसल बंदोबस्त में 2.94 एकड़ जमीन इनाम देवस्थान की – पूजा-अर्चना के लिए जय पत्र से पुजारी को मिली थी जमीन – 128084 स्क्वेयर फीट जमीन के कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved