img-fluid

इंदौर: बाणगंगा के नरवल काकड़ में पत्नी की हत्या करने के बाद युवक ने लगाई फांसी

December 31, 2023

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरवल काकड़ में एक मजदूर (Worker) युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया । घटना उसे वक्त हुई जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे । जब उनकी अचानक बाल घर में आ गई तो वह भी उसके साथ आ गए लेकिन लेकिन उन्होंने जब देखा कि मां फर्श पर पड़ी थी और पिता फांसी के फंदे पर झूल रहा था।


बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे (Banganga police station in-charge Neeraj Birthare) ने बताया कि आरोपी राम निवारे पिता नसरुलाल निवासी ए सेक्टर बाबू सुपारी फैक्ट्री के पास नरवल कांकड़ का अपनी पत्नी रुक्मिणी बाई से कल किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके चलते आरोपी ने उसकी घर के बेडरूम में ही हत्या कर दी। तथा बाद में खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। हालांकि हत्या का असल कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पिछले 5 सालों से उक्त परिवार झोपड़ी बनाकर यहां रह रहा था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि इस दौरान आज तक कोई मिलने नहीं आया। यह कहां के रहने वाले हैं इस बात का खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस इस हत्याकांड के मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है । घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी पंकज पांडे (DCP Pankaj Pandey) भी मौके पर पहुंचे थे।

Share:

  • रात का अंधेरा और कुल्हाड़ी लेकर आया बेटा, सोते हुए मां-बाप और बहन को काट डाला

    Sun Dec 31 , 2023
    नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. बताया गया कि पैसे नहीं देने से नाराज बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है. ट्रिपर मर्डर का मामला नागौर जिले के पादू कलां थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved