
इंदौर। मेघदूत उपवन के सामने कल रात यूट्यूब स्टार सडक़ पर शूटिंग कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई। इसी बीच वरूण वाधवानी नामक युवक ने प्लास्टिक की पिस्टल निकाल कर अपने साथी कलाकार पर तान दी जिसे लोग असली समझ बैठे और पुलिस विजय नगर को खबर कर दी। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर छोड़ा दिया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved