img-fluid

इंदौर का बारिश का सालाना कोटा हुआ पूरा

September 28, 2025

कल से आज सुबह के बीच मिला आधा इंच पानी, 37.5 इंच के आगे निकला इंदौर
आज भी अच्छी बारिश की संभावना, सुबह से रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी

इन्दौर। आज की सुबह बूंदों के साथ शहर (Indore) के लिए खुशखबरी लेकर आई। कल से आज सुबह के बीच शहर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई और इसके साथ ही शहर का सालाना बारिश का कोटा (annual rain quota) पूरा हो गया। सुबह से रुक रुक कर बूंदाबांदी (drizzle) जारी है और मौसम विभाग में आज भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है।



विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह के बीच करीब आधा इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही शहर का में जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक का बारिश का कुल आंकड़ा 37.6 इंच पर पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर जिले में मानसून सीजन में औसत 37.5 इंच बारिश होती है। यानी शहर अपना सालाना कोटा पूरा करता हुआ आगे निकल गया है। कल बारिश के चलते दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों की अपेक्षा 1.2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम रफ़्तार 46 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। आज भी अलसुबह से शहर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।

देपालपुर सबसे आगे, गौतमपुरा सबसे पीछे
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर जिले में पांच स्थानों पर बारिश की गणना की जाती है। इसमें इंदौर शहर की गणना विमानतल केंद्र पर की जाती है, वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महू, हातोद, देपालपुर, गौतमपुरा और सांवेर में भी गणना की जाती है, जिससे जिले का औसत निकाला जाता है। इस साल अगर अलग-अलग केंद्रों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर केंद्र पर 47.2 इंच के रूप में दर्ज हुई है, वहीं सबसे कम बारिश गौतमपुरा केंद्र पर 26.3 इंच के रूप में रिकॉर्ड की गई है। इस तरह जिले का गौतमपुरा क्षेत्र बारिश के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है।

शहर पिछले साल से 3 इंच आगे, जिला अब भी औसत से पीछे
मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल अब तक शहर में 34.6 इंच बारिश ही हुई थी यानी इस साल पिछले साल की अपेक्षा 3 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि बात जिले की करें तो इंदौर जिले में अब तक औसत 36.1 इंच बारिश हुई है जो सालाना और सबसे 1.4 इंच कम है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में जिला भी औसत से आगे निकल जाएगा।

अगले कुछ दिन अच्छी बारिश की उम्मीद
भोपाल मौसम केंद्र के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में आज और अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद है। 30 सितंबर को एक नया सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है, इसके कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

एक नजर पिछले 10 सालों में सितंबर में हुई बारिश पर
वष बारिश
2015 1.1
2016 3.1
2017 6.1
2018 5.7
2019 19
2020 11.2
2021 18.9
2022 12.3
2023 20.3
2024 6.2
2025 13.1 (अब तक)
(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार, आंकड़े इंच में)

Share:

  • फिर सजेगी सुरों की महफिल, शुरू होने जा रहा 'इंडियन आइडल'

    Sun Sep 28 , 2025
    मुंबई। इंडियन आइडल टेलीविजन (indian idol) के लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक है. गानों के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. ‘इंडियन आइडल’ (indian idol) के 16वें सीजन का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है. जल्द ही ये अपनी नई थीम के साथ टीवी पर लौट रहा है. जिसका नाम ‘यादों की प्लेलिस्ट’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved