
भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, मुख्य गेट बंद किया
पूछताछ के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा
इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के मुख्य द्वार से मरीजो (patients) को पूछताछ के बाद ही एंट्री दी जा रही है ।पिछले सभी मार्गों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।एमजीएम कॉलेज की तरफ से अस्पताल के प्रवेश को भी रोक दिया गया है।दोपहर 12बजे से शुरू हो रहे जंगी प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है हालांकि एंबुलेंस वह गंभीर मरीज की बहुत व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है।
एमवाय अस्पताल में हुई मासूम बच्चियों के साथ अमानवीय “चूहा कांड” को लेकर जयस के जनआक्रोश आंदोलन ने आज फिर जोर पकड़ लिया है। 21 सितम्बर से एम वाय अस्पताल परिसर में दिए जा रहे धरने के बाद भी कोई कार्रवाई ना होते देख आज प्रदेश स्तर के जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया गया है ।सुबह से ही युवाओं का जुड़ना अस्पताल में शुरू हो गया है जिसे देखते हुए प्रशासन ने एम वाए अस्पताल परिसर के सभी मुख्य द्वार और आवाजाही के मार्ग बंद कर दिए हैं वही सभी अन्य मार्गो पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष दल भी तैनात किया गया है।
जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा ने बताया कि शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर महाआंदोलन का आह्वान किया है। प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग इंदौर पहुँचकर अन्याय के खिलाफ खड़े होंगे और बच्चियों को न्याय दिलाने की लड़ाई को और अधिक ताकत देंगे इसके बाबजूद भी यदि एमवाय अस्पताल डीन व अधीक्षक सहित दोषी अधिकारियों का तत्काल निलंबन, गैर इरादतन हत्या के तहत एफ आई आर दर्ज और बच्चियों के परिवार को न्याय व उचित मुआवजा, तथा स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार जैसी मांग नही मानी गई तो चक्कजाम करने का निर्णय लिया जाएगा। ज्ञात होगी दो परिवारों के साथ तीसरा एक अन्य परिवार भी अपनी बच्ची की इलाज में लापरवाही और उसके बाद मौत को लेकर आंदोलन से जुड़ गया है।