
इंदौर। इंदौर के नए महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Indore’s new mayor Pushyamitra Bhargava) ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) से मुलाकात की। वे उनसे मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे। चर्चा है कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) के लिए उनसे चर्चा की है। साथ ही इंदौर के विकास के संबंध (relation to development) में चर्चा हुई है। पुष्यमित्र भार्गव ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने कहा कि, जन-जन की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए अहर्निश संकल्पित, मध्यप्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से भोपाल में भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश के विकास, अंत्योदय और गरीब कल्याण (poor welfare) के लिए समर्पित आपका व्यक्तित्व और कृतित्व मेरे लिए प्रेरणासिन्धु है।
इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर के नव निर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। इंदौर के विकास के संबंध में उनसे सकारात्मक चर्चा हुई। मुझे प्रसन्नता है कि जनसेवा और विकास के प्रति वे पूर्णत: गंभीर व संकल्पित हैं। वे सेवा के अपने सभी संकल्पों को सिद्ध करें, शुभकामनाएं!
इंदौर के नए महापौर पुष्यमित्र भार्गव अब जल्द ही महापौर की कुर्सी पर विराजित होंगे। पांच या छह अगस्त को उनका शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। सीएम से मिलने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार भार्गव ने सीएम से शपथ ग्रहण में आने के लिए समय को लेकर भी चर्चा की है। भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेताओं के आने की संभावना है।
भार्गव ने इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की। ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी और शुभंकर प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय भाईसाहब विष्णुदत्त शर्मा जी से भोपाल में सपरिवार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। भाईसाहब आपकी संगठननिष्ठा और प्रत्येक कार्यकर्ता के प्रति स्नेह की भावना से प्रेरणा लेकर मैं इंदौर की देवतुल्य जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए सदैव संकल्पित और समर्पित रहूंगा, ऐसा आपको विश्वास दिलाता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved