
718 उड़ानें बढ़ीं, यात्री संख्या में 57 प्रतिशत और उड़ानों की संख्या में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई
मार्च में इंदौर से 1972 उड़ानों में 194884 यात्रियों ने किया सफर, उड़ानों का आंकड़ा दो हजार और यात्रियों का दो लाख के पास पहुंचा
इंदौर। इंदौर (Indore) ने एक बार फिर तरक्की की उड़ान भरना शुरू कर दी है। कोरोना (Corona) का कहर खत्म होते ही मार्च (March) माह में फरवरी (February) की अपेक्षा इंदौर से 50 हजार यात्रियों की बढ़ोतरी हुई, वहीं 718 उड़ानें भी बढ़ी हैं। इसके साथ ही मार्च में उड़ानों का आंकड़ा दो हजार के करीब और यात्रियों (passengers) का आंकड़ा दो लाख के लगभग जा पहुंचा है, जो इस साल का सर्वाधिक स्तर है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) की मासिक रिपोर्ट (Monthly Report) के अनुसार मार्च (March) में इंदौर से 1972 उड़ानों में 194884 यात्रियों ने सफर किया, जबकि फरवरी (February) में उड़ानों की संख्या 1254 और यात्रियों की संख्या 144358 थी। इस तरह एक माह में ही उड़ानों की संख्या में 718 और यात्रियों की संख्या में 50526 की बढ़ोतरी हुई है।
57 ‘ उड़ानें और 35 ‘ यात्री बढ़े
मार्च में इंदौर में उड़ानों और यात्रियों के आंकड़े इंदौर से बढ़ रही उड़ानों और यात्रियों (passengers) की संख्या साफतौर पर बता रहे हैं। फरवरी (February) से तुलना करें तो मार्च (March) में 50526 यात्री बढ़े हैं, जो फरवरी की अपेक्षा 35 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं उड़ानों की संख्या में 718 की बढ़ोतरी 57 प्रतिशत की वृद्धि के रूप में दर्ज हुई है, क्योंकि फरवरी में इंदौर से सिर्फ 1254 उड़ानें ही संचालित हुई थीं।
रोजाना 6 हजार से ज्यादा यात्री
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन (State President of Travel Agent Association of India Hemendrasinh Jadoun) ने बताया कि आंकड़ों को देखें तो इंदौर से मार्च (March) में रोजाना 6 हजार 286 से ज्यादा यात्रियों (passengers) ने सफर किया, वहीं रोज 63 से ज्यादा उड़ानों ( Airlines) का संचालन इंदौर से हुआ, जबकि कोरोना काल के दौरान ऐसा समय भी रहा है, जब इंदौर से रोज की 20 उड़ानों का संचालन भी नहीं हो पा रहा था और रोज 3 हजार यात्री मिलना भी मुश्किल था। यह एविएशन और ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं।
अप्रैल में और बढ़ेेगी उड़ानों व यात्रियों की संख्या
इंदौर सहित देश से कोरोना का असर लगभग खत्म हो रहा है। इसके कारण हवाई यातायात पर लगे प्रतिबंध भी काफी कम हो चुके हैं। इसके कारण यात्री संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए एयरलाइंस ( Airlines) दोबारा अपनी उड़ानों को शुरू कर रही हैं। 27 मार्च (March) से नया समर शेड्यूल भी लागू हुआ है, जिसमें इंदौर से नई उड़ानें भी शुरू हुई हैं। इसे देखते हुए उम्मीद है कि अप्रैल में उड़ानों और यात्रियों (passengers) की संख्या और बढ़ेगी और इंदौर जल्द ही हर माह तीन लाख यात्रियों के स्तर तक पहुंचेगा।
– रमेशकुमार, एयरपोर्ट डायरेक्टर, इंदौर
एक नजर पिछले तीन माह में यात्रियों और उड़ानों पर
माह यात्री उड़ानें
जनवरी 120032 1501
फरवरी 144358 1254
मार्च 194884 1972
(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved