• img-fluid

    झारखंड में घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा.. PM बोले- झामुमो सरकार मानने को तैयार नहीं, HC करा रहा जांच

  • September 16, 2024

    जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में भाषण के दौरान घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा इस समय झारखंड (Jharkhand) का बहुत बड़ा मुद्दा घुसपैठ (Big issue Infiltration) है। नौजवान बेटियों के हर मां-बाप के लिए यह मुद्दा रात की नींद उड़ाने वाला बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने एक स्वतंत्र पैनल से घुसपैठी जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन यहां झामुओं की सरकार यह मानने को तैयार ही नहीं है कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है।


    अवैध बांग्लादेश प्रवासियों की जांच के आदेश
    आपको बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य की हेमंत सरकार को अवैध प्रवासियों की जांच करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य के संथाल परगना इलाके में बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की जांच करने का आदेश दिया है। सरकार को यह आदेश मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायाधीश अरुण कुमार राय की बेंच ने दिया है। इस आदेश को एक्टविस्ट डैनियल डेनिश द्वारा दायर की गई पीआईएल की सुनवाई के दौरान दिया गया है।

    इलाके के असली निवासियों की हो पहचान
    कोर्ट ने राज्य सरकार से इलाके के असली निवासियों को पहचानने का आदेश दिया है। पीठ ने अवैध प्रवास को राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए खतरा बताते हुए चिंता का विषय बताया है। कोर्ट ने कहा कि व्यक्ति की पहचान बनाने के लिए जरूरी जस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि को तभी बनाया जाए जब व्यक्ति की जमीन और आवास के कागजात जांच कर लिए जाए।

    आदिवासियों की आबादी में आई कमी
    सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने बताया कि राज्य में साल 1951 से 2012 के बीच आदिवासियों की आबादी 44.67 फीसदी से घटकर 28.11 फीसदी हो गई है। इसी बीच अल्पसंख्यकों की आबादी में बढोतरी देखी गई है। इनकी मात्रा 9.44 फीसदी से बढ़कर 22.73 फीसदी हो गई है।

    Share:

    Canada: ब्रिटिश कोलंबिया के पोर्ट मैकनील तट पर आया भूकंप, 6.6 रही तीव्रता

    Mon Sep 16 , 2024
    टोरंटो। कनाडा (Canada) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) में लोगों ने रविवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप पोर्ट मैकनील के तट पर आया. रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved