
इंदौर। प्रशासन द्वारा देर रात जारी सूची में 7 नए इलाकों में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें सेमलिया, गारीपीपल्या, कुमेर्डी, प्रिकांको कॉलोनी, सरस्वती नगर, शंकर नगर एवं पंछी नगर हैं। इनमें 2-2 मरीज शंकर नगर एवं प्रिकांको कॉलोनी में मिले हैं, शेष कॉलोनियों में एक-एक मरीज मिला है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नई कॉलोनियों में कोरोना मरीजों के आने से हडक़ंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन से नई कालोनियों में कम कोरोना मरीज आने से प्रशासन के साथ लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved