
मुजफ्फरपुर: बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित किया. पीएम मोदी के दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी-एनडीए (BJP-NDA) कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता के जयकारे शुरू किया है. उन्होंने ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को बड़ा कर्जदार हूं. इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जंगलराज में बिहार में विकास हो ही नहीं सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद मेरी पहली जनसभा है. छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है. देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है. हम छठ के गीत सुनते हैं, तो भाव विभोर हो उठते हैं. छठी मैया की पूजा में मां की भक्ति है. क्षमता, ममता और सामाजिक समरसता है. ये हमारी साझी विरासत का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी सरकार का विश्वास है कि दुनिया भी इन मूल्यों से सीखे. इसलिए हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि हमारे छठ महापर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल किया जाए. इससे हर बिहारी को गर्व होगा, जब दुनिया में महान विरासत के तौर पर उसका नाम लिया जाएगा. हर हिंदुस्तानी को गर्व होगा.
पीएम मोदी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा मैं दुनिया में छठी मैया को सम्मान दिलाने में लगा हुआ हूं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी के लोग क्या कर रहे हैं? ये लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. पीएम ने जनता से पूछा क्या कोई कभी वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है. ऐसा अपमान बिहार और हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा. आरजेडी कांग्रेस के लोग बेशरमी से बोल रहे हैं. कांग्रेस और आरजेडी के लिए छठ पूजा ड्रामा है. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से मुजफ्फरपुर की लीची की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा- आपकी लीची जितनी मीठी, उतनी ही आपकी बोली भी है. इतनी बारिश के बाद भी लोग अभी भी आ ही रहे हैं. बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं. यहां इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं. मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा कि यह विशाल जनसागर बता रहा है, कि फिर एक बार NDA सरकार बिहार में फिर से सुशासन सरकार आ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. RJD और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बनाएंगे. इन लोगों ने बिहार पर कई सालों तक राज किया, इसके बाद भी कुछ नहीं किया है. इन्होंने केवल और केवल आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है. RJD और कांग्रेस वालों की पहचान सिर्फ 5 चीजों से है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन ये जंगल राज की पहचान है.’
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना ही NDA और भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. जब भारत समृद्ध था, आर्थिक रूप से, ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी. इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved