img-fluid

नूंह में जारी रहेगा इंटरनेट पर बैन, कर्फ्यू में छूट के घंटे बढ़ाए गए, बैंक- ATM आज खुलेंगे

August 07, 2023

नूंह: सांप्रदायिक झड़पों (Communal Clashes) में 6 लोगों की मौत के बाद हरियाणा के नूंह (Nuh) जिले में हालात का अंदाजा लगाने के लिए आज बैंक और एटीएम खोले जाएंगे. इसके साथ ही अधिकारियों ने साफ कहा कि नूंह में इंटरनेट पर प्रतिबंध (Internet Ban) तब तक जारी रहेगा, जब तक इलाके में हालात सुधर नहीं हो जाते हैं. इस बात की रिपोर्ट मिली है कि मोटरसाइकिल सवार अज्ञात नकाबपोश लोगों के एक समूह ने रविवार को पानीपत में दो जगहों पर कथित तौर पर कई दुकानों में तोड़फोड़ की और कुछ लोगों को घायल कर दिया. यह घटना नूंह जिले में अधिकारियों के कुछ अवैध इमारतों को ढहाए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आई.

नूंह में पिछले हफ्ते एक धार्मिक जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी. नूंह में सांप्रदायिक झड़पों के बाद अधिकारियों ने लगातार चौथे दिन अपना बुलडोजर अभियान जारी रखा. डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि कुल 162 अवैध रूप से बनाए गए स्थाई और 591 अस्थाई ढांतों को गिरा दिया गया और 37 जगहों पर 57.5 एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से खाली करा दिया गया. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता जावेद अहमद ने रविवार को नूंह में हिंसा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की हत्या में अपनी कथित भूमिका से इनकार किया.


Nuh Violence Latest Updates:

  • पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह, टौरू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवां में बैंक और एटीएम आज थोड़े समय के लिए खोले जाएंगे.
  • जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खडगटा के रविवार को जारी आदेश के मुताबिक बैंकों में लेनदेन सुबह 11बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. जबकि एटीएम 3 बजे तक खुले रहेंगे. सोमवार को सरकारी कार्यालय अपने नियम से काम करेंगे.
  • उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने रविवार को बताया कि नूंह जिले में कर्फ्यू में आंशिक ढील एक घंटा और बढ़ाई जाएगी.
  • इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में कई रोहिंग्या शरणार्थियों को गिरफ्तार किया है.
  • नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों ने तौरू में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और उनमें से कुछ की पहचान धार्मिक जुलूस पर पथराव करने के लिए की गई थी.
  • -AAP नेता जावेद अहमद ने बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की हत्या में शामिल होने के आरोपों को ‘राजनीतिक प्रचार’ और उनकी और पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास बताया.
  • हरियाणा पुलिस ने पिछले हफ्ते नूंह जिले में भड़की हिंसा की जांच के लिए चार टीमें गठित की हैं.
  • नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध हालात के सामान्य होने तक लागू रहेगा.
  • उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि कल से कर्फ्यू एक घंटे ज्यादा ढील दी जाएगी.
  • टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने आरोप लगाया कि नूंह में बुलडोजर अभियान में केवल एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया गया. गोखले ने कहा कि ‘पिछले 2 दिनों से नूंह जिला प्रशासन मुसलमानों के घरों और दुकानों को ध्वस्त कर रहा है, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे ‘अवैध अप्रवासी और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले रोहिंग्या’ हैं.’
  • पिछले दिनों हिंसा के दौरान गुरुग्राम के सेक्टर-57 में एक मस्जिद को जलाने और उसके नायब इमाम की हत्या के मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को गुरुग्राम के तिगरा गांव में हिंदू समुदाय की एक महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत ने आरोपियों की रिहाई के लिए पुलिस को सात दिन का अल्टीमेटम दिया.
  • रविवार को जिले में कर्फ्यू में ढील दी गई, जिससे लोग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जरूरी सामान खरीद सकें.
  • 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस पर भीड़ के हमला किए जाने के बाद नूंह में भड़की सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.

Share:

  • कस्टमर का पर्सनल डाटा शेयर करने पर लगेगा 250 करोड़ का जुर्माना, सरकार ने कंपनियों पर कसी नकेल

    Mon Aug 7 , 2023
    नई दिल्ली: बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा अक्‍सर कस्‍टमर का निजी डाटा फायदे के लिए बेचने व लीक करने की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन केंद्र सरकार के नए प्रस्तावित डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण कानून के संसद में पास होने के बाद इसपर पूरी तरह से नकेल लग जाएगी. सरकारी की योजना ऐसी कंपनियों पर 250 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved