img-fluid

iPhone 15 Pro Max का खास फीचर लीक, मिलेगा अब तक का सबसे दमदार कैमरा

November 02, 2022

मुंबई: ऐपल आईफोन 14 (Apple iPhone 14) को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, और अभी से कंपनी के अगली सीरीज़ का आईफोन ऑनलाइन स्पॉट होना शुरू हो गया है. कुछ दिनों से रिपोर्ट आ रही है कि ऐपल आईफोन 15 सीरीज़ को अगले साल पेश किया जाएगा, और इसी बीच अनालिस्ट मिंग ची कुओ ने इसे लेकर नई जानकारी दी है. कुओ ने बताया है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल नए 8P या आठ एलिमेंट लेंस के साथ नहीं पेश किया जाएगा. इसे भी कंपनी का सात-एलिमेंट लेंस मिलेंगे जो कि आईफोन 14 प्रो में भी दिया गया है.

खास बात ये है कि जहां नए वर्जन में नया कैमरा अपग्रेड नहीं मिलेगा, वहीं iPhone 15 Pro Max पेरिस्कोप जूम लेंस के साथ पेश किए जानें की खबर है, जो कि iPhones के लिए पहली बार होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये रेगूलर प्रो मॉडल पर उपलब्ध नहीं होगा. साथ ही ये भी बताया कि पेरिस्कोप लेंस का मतलब होगा कि यूज़र्स बैकग्राउंड ब्लर और शार्प फोरग्राउंड के साथ ज़्यादा से ज़्यादा पोर्ट्रेट कैप्चर करने में सक्षम होंगे.


आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पेरिस्कोप लेंस वाला पहला स्मार्टफोन नहीं होगा. ओप्पो पहली कंपनी थी जिसने कॉन्सेप्ट डिवाइस पेश किया है, और दुनिया को यह साबित किया कि इस कैमरा मॉड्यूल के साथ एक स्मार्टफोन में एक बैलेंस मोटाई और वजन होने के बावजूद एक पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. एक रेगुलर कैमरे की बात करें तो लाइट सीधे लेंस में प्रवेश करती है और फिर कैमरे पर. लेंस और सेंसर एक दूसरे पर एक सीधी रेखा में टॉप पर रहते हैं.

Samsung के इस फोन में है Periscope लेंस
सैमसंग के गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में पेरिस्कोप लेंस भी है, जिसमें 10x ऑप्टिकल जूम और 100x तक डिजिटल जूम के लिए सपोर्ट मिलता है. iPhone 13 प्रो मॉडल में टेलीफोटो लेंस है, जिससे सिर्फ 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ-साथ 15x डिजिटल ज़ूम एनेबल किया जा सकता है. iPhone 15 सीरीज़ की बात करें तो ऐसी रिपोर्टें आ रही है जो दावा करती हैं कि Apple प्रो मैक्स मॉडल का नाम के बजाय इसे ‘अल्ट्रा’ के तौर पर लॉन्च करेगा.

Share:

  • जयपुर के इस इलाके में फिर लगाई धारा-144, जानें किस बात का है खौफ

    Wed Nov 2 , 2022
    जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर से धारा-144 (Section-144) की जद में आ गई है. राजधानी जयपुर (Jaipur) के खाचरियावास हाउस परिसर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. खाचरियावास हाउस परिसर क्षेत्र में धारा-144 आगामी 28 दिसंबर तक के लिए लगाई गई है. इसके पीछे कारण आगामी दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved