img-fluid

आईपीएल 2021: टीम के हारने के बावजूद Rishabh Pant ने बनाया ये रिकार्ड

April 16, 2021

नई दिल्‍ली। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को 3 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली (Delhi Capitals) ने राजस्‍थान (Rajasthan Royals) को 148 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे सैमसन की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. राजस्‍थान की तरफ से सबसे ज्‍यादा 62 रन डेविड मिलर ने जड़े. जबकि नाबाद 36 रन जड़कर क्रिस मॉरिस ने मैच का पासा पलट दिया.



वहीं दिल्‍ली की बल्‍लेबाजी की बात करें तो कप्‍तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा किसी का बल्‍ला नहीं चल पाया. पंत ने 32 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. वह रन आउट हुए. हालांकि अर्धशतक जड़ने के साथ ही पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत आईपीएल 2018 के बाद से सबसे ज्‍यादा बार 50 या उससे अधिक का स्‍कोर करने वाले भारतीय गैर सलामी बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने 2018 के बाद से सबसे ज्‍यादा 11 बार 50 या उससे अधिक का स्‍कोर किया.
इस लिस्‍ट में पंत के बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे हैं, जिन्‍होंने 10 बार ऐसा किया. संजू सैमसन और सुरेश रैना दोनों 8- 8 बार ऐसा कर चुके हैं. राजस्‍थान के खिलाफ अक्‍सर ही पंत का बल्‍ला चलता है. अगर आईपीएल में राजस्‍थान के खिलाफ पंत की पारी की बात करें तो उन्‍होंने अभी तक 20, 69, नाबाद 78, नाबाद 53, 5 और 51 रन की पारी खेली है.
वहीं अगर कम से कम 250 रन की बात करें तो राजस्‍थान के खिलाफ पंत का औसत सबसे ज्‍यादा है. पंत का औसत 69 का है. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिसका औसत 60.12 है. 58.42 के औसत के साथ शॉन मार्श तीसरे नंबर पर और 58.33 की औसत के साथ माइक हसी चौथे नंबर हैं.

Share:

  • मां दुर्गा का चौथा स्‍वरूप है मां कूष्‍मांडा, इस तरह करें पूजा, बरसेगी कृपा

    Fri Apr 16 , 2021
    आज नवरात्रि (Navratri 2021) का चौथा दिन है और इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्‍वरूप मां कूष्‍मांडा की पूजा के लिए समर्पित है । आज के दिन भक्‍त मां दुर्गा (Maa Durga) के चौथे स्वरुप मां ‘कुष्मांडा’ की पूजा अर्चना कर रहें है। मान्यता है कि मां ‘कुष्मांडा’ की मोहक मुस्‍कान से ‘अण्ड’ यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved