img-fluid

IPL 2022: गुजरात की चौथी जीत, राजस्थान को दी 37 रन से शिकस्त

April 15, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) को 37 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। GT ने पहले खेलते हुए हार्दिक पांड्या की नाबाद 87 रनों की पारी की मदद से चार विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में RR जोस बटलर की 24 गेंदों में 54 रनों की पारी के बावजूद 155/9 का स्कोर ही बना सकी।

गुजरात की खराब शुरुआत रही और 53 के स्कोर तक टीम ने तीन विकेट खो दिए। हालांकि, कप्तान हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेली और अभिनव मनोहर (रन-43, गेंद-28) के साथ मिलकर 86 रन जोड़े। अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने 14 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बटलर और शिमरॉन हेटमायर (रन-29, गेंद-17) ने अच्छी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।


पिछले मैच में नाबाद 50 रन बनाने वाले हार्दिक आज भी लय में नजर आए। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक ने अपने IPL करियर का छठा अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। यह पहला मौका है जब हार्दिक ने IPL में लगातार दो मैचों में अर्धशतक बनाए हों। हार्दिक ने अंत तक बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए।

पारी की शुरुआत करने आए जोस बटलर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया। फिलहाल यह मौजूदा सीजन में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। बटलर ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और सिर्फ 24 गेंदों में 54 रन बनाए। अपनी तूफानी पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए।

बटलर IPL 2022 के पॉवरप्ले में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह IPL इतिहास में पॉवरप्ले के अंदर आउट होने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक स्कोर वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने IPL 2018 में शुरुआती छह ओवरों में आउट होने से पहले 51 रन बनाए थे। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के मात्र 02 नये मामले, 25 दिन से कोई मौत नहीं

    Fri Apr 15 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के मात्र 02 नये मामले (Only 02 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 07 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 224 हो गई है। राहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved