img-fluid

IPL 2025 : रिंकू सिंह को LIVE टीवी पर कुलदीप यादव ने 2 बार मारे थप्पड़, मैच के बाद हुआ बवाल…

April 30, 2025

नई दिल्ली .  दिल्ली कैप‍िटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच 29 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में मुकाबला हुआ. जहां दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा मैच हार गई. कोलकाता ने उनको 14 रन से हरा दिया.

इस मुकाबले के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो क्लिप वायरल हुई. जहां मैच खत्म होने कुछ पल बाद ही दिल्ली कैप‍िटल्स के स्प‍िनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लाइव टीवी पर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को दो बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया



यह यह घटना तब हुई जब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के ख‍िलाड़ी मैच के बाद पोस्ट प्रजेंटेशन के ल‍िए खड़े हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल ,क्लिप में कुलदीप, रिंकू और कुछ अन्य खिलाड़ी मैच के बाद हंसते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन फ‍िर अचानक लेग स्पिनर कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ मारा, एकबारगी को लगा यह शायद मजाक में हुआ है. लेकिन यह रिंकू को अच्छा नहीं लगा, वह यह देखकर शर्मिंदा और हैरान दिखे. इसके बाद कुलदीप ने उन्हें फिर से थप्पड़ मारा. लेकिन इस बार रिंकू गुस्से में नजर आए.

चूंकि क्लिप में कोई ऑडियो नहीं है, इसलिए कुलदीप की हरकत के पीछे का संदर्भ पता नहीं चल पाया है. न ही कमेंटेटरों ने मैच के बाद अपने विश्लेषण के दौरान इस घटना के बारे में कुछ कहा. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स कुलदीप से नाराज नजर आए. उन्होंने इसे उनका “सबसे खराब व्यवहार” कहा, जबकि कुछ ने बीसीसीआई से उन्हें बैन करने की मांग कर डाली.

दिल्ली Vs कोलकाता के मैच में क्या हुआ?
अक्षर पटेल की अगुआई वाली द‍िल्ली कैप‍िटल्स ने दिल्ली में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी की थी, तो वे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज दो जीत दूर थे. पहले बेंगलुरु अब कोलकाता से लगातार दो मैच खेलने के बाद दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है. इस मुकाबले में दिल्ली में नौ विकेट पर 204 रन बनाने में सफल रही. वहीं रनचेज करते हुए दिल्ली ने सात ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए थे. फाफ डु प्लेसिस (62) और अक्षर पटेल (43) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दौड़ में बनाए रखा. इसके बाद सुनील (3/29) ने महत्वपूर्ण समय पर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर दिल्ली की पारी को पटरी से उतार दिया, जिससे मेजबान टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी और अरुण जेटली स्टेडियम में चार घरेलू मैचों में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

Share:

  • अक्षय तृतीया पर करें डिजिटल गोल्ड की खरीददारी, घर बैठे 10 रुपये में भी मिलेगा सोना, जाने कैसे ?

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है। इस शुभ अवसर पर लोग सोना (Gold) खरीदते हैं। आज के दिन बाजार में गोल्ड खरीदने वालों की काफी भीड़ होती है। वहीं, अगर आपके पास बाजार जाकर गोल्ड खरीदने का टाइम नहीं है, तो आप डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड आजकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved