img-fluid

वेंकटेश अय्यर को लेकर RCB के हेड कोच का चौंकाने वाला दावा, कहा- हमारे लिए खेलते तो…

June 07, 2025

नई दिल्‍ली । IPL 2025(IPL 2025 ) मेगा ऑक्शन(mega auction) में वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer.) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रेस लगी थी। हालांकि, केकेआर(KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया है। अब सीजन को देखते हुए कहा जा सकता है कि सही रहा कि वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने नहीं खरीदा, क्योंकि वे इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे, जबकि आरसीबी ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। हालांकि, आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर का कुछ और ही मानना है। आरसीबी के कोच ने बताया है कि वे ऑक्शन में उनके लिए इतने आगे तक क्यों गए थे?

वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन केकेआर के लिए 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए। उनका औसत बहुत ही घटिया था। वेंकटेश अय्यर को छोड़कर आरसीबी ने उन्हीं की कीमत पर जोश हेजलवुड और फिल साल्ट को खरीदा था, जो दोनों खिलाड़ी टीम के लिए आखिर तक मैच विनर रहे। अब आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने वेंकटेश अय्यर का सपोर्ट किया है और कहा है कि अगर वे आरसीबी के लिए खेलते तो दमदार प्रदर्शन करते। वेंकटेश पिछले सीजन केकेआर के साथ थे और अच्छा खेले थे, लेकिन इस बार उनका बल्ला नहीं चला।


ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए एंडी फ्लावर ने कहा, “हमने वेंकी (वेंकटेश अय्यर) को बहुत ज्यादा रेट किया है, इसलिए हमने उसके लिए इतनी मेहनत की। ऐसा इसलिए था, क्योंकि हम अपनी टीम में एक मजबूत भारतीय कोर को महत्व देना चाहते थे। हम कुछ रोमांचक युवा क्रिकेटर और शीर्ष क्रम में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहते थे। हमें वह नहीं मिला। मुझे लगता है कि अगर वह हमारे लिए खेलता, तो उसका यह सीजन उसका वाकई में शानदार होता।” जिस तरह की परफॉर्मेंस वेंकटेश अय्यर ने दी है। उससे लग रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स उनको रिलीज कर देगी। भले ही ऑक्शन में फिर से उनको कम कीमत पर खरीद ले।

 

 

 

Share:

  • 45% आबादी गरीब, 16% अति निर्धन... वर्ल्ड बैंक ने खोली परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान की पोल

    Sat Jun 7 , 2025
    इस्लामाबाद। भारत (India) के साथ अकसर परमाणु जंग की धमकी (Nuclear war threat) देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) गरीबी से लड़ाई में हारता दिख रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) की करीब आधी आबादी गरीबी रेखा (Half Population below poverty line) से नीचे गुजर-बसर कर रही है। वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान की 45 फीसदी आबादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved